![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_06_2021-dr._parth_sarthi_21733023.jpg)
RGA news
डा. शर्मा 1993 से जयपुर हाउस स्थित पूज्य पृथ्वी चंद चैरिटेबल होम्योपैथिक औषधालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे अब तक 15 लाख से ज्यादा मरीज देखने का रिकार्ड बना चुके हैं। डा. शर्मा का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में 1998 में दर्ज हो चुका है।
आगरा, ताजनगरी के विश्व रिकार्ड धारी होम्योपैथिक चिकित्सक डा. पार्थसारथी शर्मा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। डा.शर्मा को सर्वाधिक मरीजों का उपचार करने पर चैंपियंस आफ द यूनिवर्स अवार्ड दिया गया है। इसके साथ ही उनका नाम यूनिवर्सल अचीवर्स बुक आफ रिकार्ड्स एवं फ्यूचर कलाम बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है।
डा. शर्मा 1993 से जयपुर हाउस स्थित पूज्य पृथ्वी चंद चैरिटेबल होम्योपैथिक औषधालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे अब तक 15 लाख से ज्यादा मरीज देखने का रिकार्ड बना चुके हैं। डा. शर्मा का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में 1998 में दर्ज हो चुका है। लिम्का बुक आफ रिकार्ड, एशिया बुक आफ रिकार्ड एवं इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए यूनिवर्सल अचीवर्स बुक आफ रिकार्ड व फ्यूचर कलाम बुक आफ रिकार्ड के फाउंडर चेयरमैन डा. बाबू बालाकृष्णन ने प्रमाम पत्र जारी किया है। डा. शर्मा की उपलब्धि पर सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल ने हर्ष व्यक्त किया है।