अज़हरी मियां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गए जेल, बवाल करने 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह 

बरेली। रविवार को व्हाट्सएप पर ताजुशशरिया हज़रत अज़हरी मियां पर विवादित पोस्ट करने पर बवाल मच गया था। पोस्ट से गुस्साए लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए किला थाने पहुंचे और जमकर बवाल काटा। पुलिस ने थाना घेरकर हंगामा करने वाले 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही विवादित पोस्ट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि रविवार को हज़रत अज़हरी मियां को सुपुर्दे खाकं कर लौटते ही दोपहर में किसी खुराफाती ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हज़रत अज़हरी मियां को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। पोस्ट को देखकर गुलाबनगर के सुब्हान खान भडक उठे फिर क्या था उनके साथ सैकडो समर्थक किला थाने का घेराव करने पहुंच गये। वहीं बलवे की अफवाह सुनते ही दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गये। प्रदर्शनकारियों के हगांमे की वजह से आस पास का पूरा मार्केट बंद होने लगा। इसी दौरान अफवाह फैल गई कि शहर में बलवा हो गया है। इसके बाद पूरे शहर का बाजार बंद होने लगा। शाम को सात बजते ही शहर के बाजारों मे सन्नाटा पसर गया। हंगामा होते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल और मोहित सक्सेना के परिजनों को उठा लिया। उन्होंने पुलिस से अभद्रता करते हुए जीप में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने से खदेड़ दिया। थाने में बवाल करने वाले लोगों को पुलिस ने पहचान लिया है। देर रात पुलिस ने पांच नामजद समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में बवाल करना तथा धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर किला के०के० वर्मा ने बताया कि

लोगों की बनी वीडियो से उनकी पहचान की जा रही है। नामजद लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.