

RGA news
खाद्य तेलों की कीमतों में और गिरावट होने से आम लोगों को राहत पहुंचेगी।
थोक कीमत में कमी से फुटकर कीमतों में भी कमी होगी। सरसों तेल का फुटकर रेट 155 से 160 रिफाइंड 135 से 140 और सोयाबिन भी 130 से 135 रुपये में बिक रहा था। अब इनके दाम और कम होंगे
प्रयागराज,कोरोना संक्रमण काल में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट होने से प्रयागराज के लोगों को महंगाई की मार से कुछ राहत मिलेगी। खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले सप्ताह और गिरावट होने से अब लोगों को खाद्य तेलों के दाम कम देने पड़ेंगे। होली के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुआ वृद्धि का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से थम गया है। करीब एक पखवाड़ा पहले खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट हुई थी।
तीन दिनों से सरसों तेल, रिफाइंड व पामोलीन की कीमत में कमी
इधर, दो तीन दिनों में सरसों तेल के थोक रेट में 25 से 30 और पामोलिन की कीमत में 40 रुपये 15 किलो टिन की गिरावट हुई। सोयाबीन यानी रिफाइंड के दाम में भी 30 रुपये 15 लीटर टिन की कमी हुई। होली के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में करीब पांच से लेकर छह सौ रुपये टिन की वृद्धि हुई थी। सरसों तेल का दाम 2700 रुपये 15 किलो टिन, रिफाइंड 2400 और पामोलिन भी 2200 रुपये टिन तक पहुंच गया था। पिछले दिनों खाद्य तेलों की कीमतों में कमी होने से सरसों तेल 2600, रिफाइंड 2350 और पामोलिन 2150 रुपये टिन हो गया था। पिछले सप्ताह सरसों के तेल का रेट घटकर 2570-2275, रिफाइंड 2320 और पामोलिन 2150 रुपये टिन हो गया है।
सरसों तेल, रिफाइंड व पामोलीन के फुटकर दाम होंगे कम
थोक कीमत में कमी से फुटकर कीमतों में भी कमी होगी। सरसों तेल का फुटकर रेट 155 से 160, रिफाइंड 135 से 140 और सोयाबिन भी 130 से 135 रुपये में बिक रहा था। अब इनके दाम और कम होंगे। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि मिलों में दाम कम होने से बाजार में भी रेट गिर गया है।