![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_06_2021-13agcd131_21735823_6543.jpg)
RGA news
एसडीओ बोले, गाल मत बजाओ, आफिस आकर शिकायत करो
खेरागढ़ के किसान से किया अशोभनीय व्यवहार गला गंगोला में खेत पर झूल रही हाईटेंशन लाइन की शिकायत की थी एक्सईएन के हस्तक्षेप के बाद हुआ गलती का अहसास
आगरा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की गलतबयानी के बाद उनके मातहत भी आमजन से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे। खेत में झूल रही हाईटेंशन लाइन की शिकायत करने पर एसडीएओ ने किसान से कहा, गाल मत बजाओ, आफिस आकर शिकायत करो। तुम्हारे घर की सरकार थोड़े है। हालांकि एक्सईएन के हस्तक्षेप के बाद में उन्हें गलती का अहसास हुआ। उन्होंने इसके लिए खेद प्रकट किया।
खेरागढ़ के नगला कमाल फीडर से जुड़े नगला गंगोला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन जगह-जगह से झूल रही है। विद्युत पोल भी झुक गए हैं। रविवार सुबह खेत की जोताई के लिए जा रही नगला गंगोला निवासी किसान गया प्रसाद ने इसकी शिकायत एसडीओ कागारौल नितिन माहेश्वरी से की। बताया कि हाईटेंशन लाइन उनके खेत में झूल रही है। इससे हादसा हो सकता है। कृपया लाइन को दुरुस्त करा दें। किसान के मुताबिक इतना सुनते ही एसडीओ भड़क गए। बोले, फोन पर गाल मत बजाओ, जो कहना है आफिस आकर कहो। हम तुम्हारे लिए ही नहीं बैठे। चलो फोन काटो। इसकी मौखिक शिकायत एक्सईएन आलोक गुप्ता से होने पर एसडीओ के तेवर ढीले पड़ गए। एक्सईएन ने जवाब तलब किया तो एसडीओ ने कहा कि उनसे गलती हुई है। दरअसल, किसान ने फोन पर तत्काल लाइन को दुरुस्त करने को कहा था। इसलिए उनसे अशोभनीय व्यवहार हो गया। एक्सईएन ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल झुका फतेहाबाद कस्बे के सदर बाजार में शनिवार रात अज्ञात वाहन के टकराने से सड़क किनारे लगा हाईटेंशन लाइन का पोल टूटकर सड़क पर झुक गया। रविवार को सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने पोल को रास्ते से हटाया।