बैंक की लाइन में लगे पेंट व्यापारी की जेब से उड़ाए ₹40000 रुपए

harshita's picture

RGA न्यूज़

बैंक की लाइन में लगे पेंट व्यापारी की जेब से उड़ाए 40 हजार रुपये

काउंटर पर रकम जमा करने के लिए जेब में हाथ डालते ही उड़े होश फतेहपुर सीकरी की घटना पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी

 आगरा। भीड़भाड़ और संकरी गली में स्थित बैंक में 40 हजार रुपये जमा कराने गए पेंट व्यापारी की जेब से कैश उड़ा दिया गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिरों की तलाश में जुटी है।

फतेहपुर सीकरी के हनुमान गली निवासी वीरेंद्र कुमार गर्ग की कस्बे में पेंट की दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10:30 बजे वे पास ही स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। संकरा स्थान होने के कारण बैंक के आसपास अक्सर भीड़ रहती है। यहां सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है। वे लाइन में लगकर बैंक में पहुंचे। यहां जमा रसीद भरकर काउंटर पर पहुंचे तो जेब में हाथ डालते ही चौंक पड़े। उनकी जेब से 40 हजार रुपये गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जानकारी जुटानी शुय कर दी है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। तीन जून को क्षेत्र में किसान से अपाचे सवार बदमाशों ने 32 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने लूट की घटना चोरी में दर्ज की थी। खेत में शौच को गई किशोरी से दुष्कर्म की को

आगरा। खेत में शौच को गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बरहन के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने दो युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित नकुल निवासी सैफुद्दीन पुर और सुधम सिंह निवासी गढ़ी जाफर, फीरोजाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। खेरागढ़ में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार आगरा। हत्या के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर खेरागढ़ बलवान सिंह ने बताया कि राजेश निवासी लहकपुर, कंचनपुर पर 20 हजार का इनाम था। उसे पीपलखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पिढ़ौरा और इरादतनगर से बाइक चोरी

आगरा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी हो गई। पिढ़ौरा के गंजनपुरा गांव निवासी कमलेश सोमवार शाम आठ बजे बजरिया गांव में बाइक से गए थे। वहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। वहीं इरादतनगर निवासी भीकम सिंह त्यागी सोमवार सुबह काले रंग की हीरोहोंडा स्प्लेंडर बाइक से खेत पर गए थे। वहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.