प्रेम संबंध में हुई थी युवक की रेलवे ट्रैक से बांधकर हत्या

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रेम संबंध में हुई थी युवक की रेलवे ट्रैक से बांधकर हत्या

फतेहपुर सीकरी में 13 मार्च को रेलवे टै्रक से बंधी मिली थी लाश घटना के 94वें दिन पुलिस ने किया पर्दाफाश दो आरोपित गिरफ्तार पड़ोस की लड़की से थे प्रेम संबंध नहीं मानने पर गई थी हत्या

 आगरा:- 13 मार्च को हत्या कर रेलवे ट्रैक बंधी मिली युवक की लाश के मामले में 94वें दिन फतेहपुर सीकरी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या पड़ोस की लड़की से प्रेम संबंधों के कारण की गई थी। पुलिस ने लड़की के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने जुर्म स्वीकार किया है।

फतेहपुर सीकरी के मंगोली कलां निवासी अर्चित पचौरी (18) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। 13 मार्च की शाम को घर से दौड़ लगाने निकला लेकिन देरशाम तक घर नहीं पहुंचा। रात को उसका शव रेलवे ट्रैक से बंधा हुआ मिला था। पिता हरीबाबू की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अर्चित के पास ही रहने वाली लड़की से प्रेम संबंध थे। उसके पिता अशोक और चाचा अरुण ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। इस पर पिता व चाचा ने उसकी हत्या की साजिश रची। शाम को दौड़ लगाने गए अर्चित का चेहरा पत्थर से कुचल दिया। बेहोश होने पर वे उसे रेलवे ट्रैक पर ले गए। जहां उसे रस्सी से बांध दिया गया। कुछ देर बाद गुजरी ट्रेन से उसके चीथड़े उड़ गए। रात को दूसरी मालगाड़ी के चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अर्चित ने इंटर के बाद आइटीआइ में लिया था प्रवेश

इंटरमीडिएट करने के बाद अर्चित ने आइटीआइ में प्रवेश लिया था। वह काफी होनहार था। उसने सेना में अफसर बनने का सपना देखा था। इसी के तहत वह नियमित दौड़ लगाता था। 13 मार्च की शाम को भी दौड़ लगाने निकला लेकिन घर नहीं लौटा। अर्चित के स्वजन उसका जिक्र आते ही बिलख पड़ते हैं। कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम था कि वह प्रेम में पड़ गया है। उन्हें पता होता तो वे उसे समझा देते लेकिन पड़ोसियों ने उनके घर का चिराग ही बुझा दिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.