Jul
25
2018
By Praveen Upadhayay

बरेली: यह फोटो मणिनाथ के वार्ड नंबर 25 के गली का है इस गली में 3 महीने से पानी भरा हुआ है और यहां के लोगों को बहुत दिक्कत होती है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और सभी लोग मिलकर के मणिनाथ के सभासद मुनेंद्र सिंह यादव के पास गए थे पर वहां पर इन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई मैं विपिन यादव मेयर उमेश गौतम जी से आग्रह करना चाहता हूं की इस गली की समस्या को जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जाए ताकि यहां के बच्चे स्कूल जा पाएं और उन्हें आने जाने में दिक्कत ना हो एवं यहां के पानी से सभी लोगों को कई प्रकार की बीमारियां भी हो चुकी हैं
भेजने वाले विपिन यादव
Place: