RGA न्यूज़
एनएचएआइ मुख्यालय से एक सप्ताह पहले ही जारी होगी नई टैक्स की सूची।
सबकुछ ठीक रहा तो छोटी गाड़ी से लेकर बड़े माल वाहनों तक पांच से दस रुपये बढ़ सकते हैं। वहीं टोल फीस बढ़ती है तो एक जुलाई से एक सप्ताह पहले ही नई रेट की लिस्ट दिल्ली स्थित एनएचएआइ मुख्यालय से जारी होगी इसके बाद टैक्स बढ़ाया जाएगा।
मेरठ, मेरठ के मोदीपुरम पर सिवाया टोल प्लाजा के रेट एक जुलाई से बढऩे के आसार हैं। सबकुछ ठीक रहा तो छोटी गाड़ी से लेकर बड़े माल वाहनों तक पांच से दस रुपये बढ़ सकते हैं। वहीं टोल फीस बढ़ती है तो एक जुलाई से एक सप्ताह पहले ही नई रेट की लिस्ट दिल्ली स्थित एनएचएआइ मुख्यालय से जारी होगी, जिसे एक जुलाई से अमलीजामा पहनाया जाएगा।
यह लग रहे कयास
सिवाया टोल प्लाजा की टोल फीस हर वर्ष एक जुलाई से बढ़ती है। मगर, वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से कोई रेट नहीं बढ़ाया गया। जबकि 2019 में सिर्फ कार के लिए पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर, कोविड को आधार बनाया तो पिछले साल की तरह इस बार भी नए रेट जारी नहीं होंगे।
इनका कहना है
हर वर्ष एक जुलाई से नए रेट एनएचएआइ जारी करता है। मगर, पिछले वर्ष कोविड की वजह से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इस बार भी कोविड की मार सभी झेल रहे हैं। ऐसे में बढ़ोतरी के आसार कम हैं। बढ़ोतरी होती भी है तो पांच से दस रुपये तक ही होगी।