मेरठ के निजी अस्पतालों में फिर से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, तय रेट पर लगेगी वैक्सीन

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ के निजी अस्‍पतालों में जल्‍द कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू होने जा रहा है।

मेरठ के सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रशासन के माध्यम से निजी अस्पतालों को वैक्सीन देगी। अस्पतालों को प्रति डोज कीमत देनी होगी। लाभार्थियों का पूरा रिकार्ड आनलाइन मेंटेन किया जाएगा। आज इस संबंध में मीटिंग होगी।

मेरठ, मेरठ में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार एक बार फिर निजी अस्पतालों को साथ जोड़ेगी। एक तय रेट पर अस्पतालों को टीका दिया जाएगा। शासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। कई अन्य जानकारियां भी जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। कोविशील्ड और कोवैक्सीन भी मिलेगी। जुलाई में स्पूतनिक भी उपलब्ध हो जाएगी

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रशासन के माध्यम से निजी अस्पतालों को वैक्सीन देगी। अस्पतालों को प्रति डोज कीमत देनी होगी। लाभार्थियों का पूरा रिकार्ड आनलाइन मेंटेन किया जाएगा। इस संदर्भ में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट अस्पतालों के साथ मीटिंग करेगा। अब तक दस अस्पतालों ने अपने कैंपस में टीकाकरण को लेकर दिलचस्पी दिखाया है। उन्हें अपने कैंपस में प्रशिक्षित स्टाफ एवं कोल्डचेन मेंटेन करना होगा। साथ ही टीकाकरण की पूरी जानकारी पोर्टल पर देनी होगी।

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली और शर्तों के पालन के साथ टीकाकरण किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए निजी अस्पतालों को शामिल किया जा रहा है। अस्पतालों का लाभांश भी तय किया गया है। सर्विस चार्ज के तौर पर इन्हें 150 रुपये मिलेंगे। इधर, मौजूदा व्यवस्था के तहत मेरठ में सोमवार को 13841 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें युवाओं की संख्या 5379 रही

ये होगा एक डोज का रेट

कोविशील्ड 780

कोवैक्सीन 1410

स्पूतनिक 1145

नोट : कीमती सभी कर सहित है।

टीकाकरण का अब तक का हिसाब-किताब

आयु वर्गवार टीकाकरण

18-44: 207385

45-60: 269171

60 से ऊपर: 155681

पुरुष: 347380

महिला: 28481

कोविशील्ड: 635598

कोवैक्सीन: 113534

सोमवार को टीकाकरण की स्थिति

कुल टीकाकरण: 13841

कोविशील्ड: 9944

कोवैक्सीन: 3897

18-44 आयु वर्ग: 5379

पहली डोज: 4531

(कोविशील्ड: 3519, कोवैक्सीन: 1012)

दूसरी डोज: 848

(सभी कोवैक्सीन)

45 से ऊपर: 8462

ग्रामीण क्षेत्र: 5682

शहरी क्षेत्र: 2780

पहली डोज: 7419

ग्रामीण क्षेत्र: 5206

शहरी क्षेत्र: 2213

दूसरी डोज: 1043

ग्रामीण क्षेत्र: 476

शहरी क्षेत्र: 567

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.