निदा ने पति, शहर इमाम, दारुल इफ्ता के मुफ्ती पर कराया मुकदमा

Praveen Upadhayay's picture

निदा खान ने पति शीरान रजा खां, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम, मुफ्ती अफजाल रजवी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है। ...

RGA न्यूज संवाददाता 

बरेली: दरगाह आला हजरत से दिए गए फतवे के खिलाफ निदा खान ने पति शीरान रजा खां, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम, मुफ्ती अफजाल रजवी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है। उन पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और धमकी देने इत्यादि की धाराएं लगी हैैं। बरेली में फतवे पर मुकदमे का यह पहला मामला है। फतवा देने और लेने वाले मुफ्ती ने मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि शरीयत का हुक्म बताया है और बताते रहेंगे।

निदा खान को इस्लाम से खारिज करने के फतवे को लेकर एक सप्ताह तक चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार बुधवार को मुकदमे की नौबत आ गई। आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान दोपहर तहरीर लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचीं। एसएसपी तब वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यस्त थे। निदा ने सीओ क्राइम रामप्रकाश से मिलकर तहरीर उन्हें सौंपी। इसमें निदा ने कहा है कि 2015 में उनकी शादी आला हजरत खानदान के शीरान रजा खां से हुई थी। अब उनके बीच में कई मुकदमे चल रहे हैं। आरोप है कि शीरान उनके खिलाफ फर्जी तलाकनामा और मनचाहे फतवे जारी कराते रहते हैं। वह इस्लाम के विरुद्ध दी जाने वाली तीन तलाक, गैर शरई हलाला व बहु विवाह के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही हैं

आरोप है कि इसी के चलते 16 जुलाई को उनके पति ने अपने एक मुरीद व शहर इमाम मुफ्ती मुहम्मद खुर्शीद आलम के नाम से फतवा मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह आला हजरत के मुफ्ती अफजाल रजवी से मांगा था, जो जारी कर दिया गया। इसमें निदा के लिए तौबा की शर्त लगाते हुए कई पाबंदियों की बात लिखी गई थी। हुक्का-पानी बंद करने, उनके जनाजे में किसी मुसलमान को न जाने, कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जमीन न देने का हुक्म दिया था। निदा का कहना है कि फतवा जारी होने के बाद उनकी व परिवार के लोगों की जान को खतरा है। उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम में उनके पति शीरान रजा भी भागीदार हैं।

बता दें कि शीरान रजा कहते आए हैं कि निदा को तलाक दे चुके हैैं लेकिन निदा ने शीरान को तहरीर में पति लिखा है। शहर इमाम खुर्शीद आलम, मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह आला हजरत के मुफ्ती अफजाल रजवी और शौहर शीरान रजा खां को नामजद किया है। रात में बारादरी पुलिस ने निदा की तरफ से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बारादरी संदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.