RGA न्यूज़
सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर में वृद्धि होने का सिलसिला जारी है। इससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई नहरों में रोज पानी छोड़ा जा रहा है।
डेहरी ऑन-सोन (रोहतास), सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर में वृद्धि होने का सिलसिला जारी है। इससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से बराज पर 14354 क्यूसेक जल प्रवाह दर्ज किया गया । बराज का पौंड लेवल मेंटेन करने के बाद 7634 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया गया। पश्चिमी और पूर्वी संयोजक नहर में खरीफ फसल के लिए पानी की आपूर्ति जारी है।
मंगलवार को भी पानी छोड़ा गया
जल संसाधन विभाग मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार के अनुसार मानसून के दस्तक देने के बाद इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण जल सतर का उतार-चढ़ाव जारी रहता है। उन्होंने बताया कि बराज पर लेवल मेंटेन करने के बाद पानी को सोन नदी में छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के बिचड़ा के लिए किसानों की मांग के अनुसार नहरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। टेल एंड तक पानी पहुंच रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी संयोजक नहर में 4304 व पश्चिमी संयोजक समानांतर नहर में 206 व पूर्वी संयोजक नहर में 2210 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
आज नहरों में छोड़ा गया पानी:
पश्चिमी उच्चस्तरीय नहर -188
आरा मुख्य नहर -2561
चौसा शाखा नहर -589
बक्सर शाखा नहर -658
गारा चौबे नहर -661
कोइलवर वितरणी -60
बिहिया वितरणी -417
करगहर नहर -209