![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
कार्यक्रम को संबोधित करते हरदीप सिंह पुरी
RGA न्यूज ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ: केंद्र सरकार की तीन अति महत्वाकांक्षी योजनाओं के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक लाख से कम आबादी वाले शहरों के लिए केंद्र सरकार अमृत प्लस योजना लेकर आने वाली है। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
2020 में अमृत योजना के समाप्त होते ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर 100 स्मार्ट सिटी और अन्य शहरों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और अमृत योजना से संबंधित 3780.73 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
बतातें चलें कि अमृत योजना के तहत प्रदेश के 60 से ज्यादा शहरों में पेयजल, भूमिगत सीवेज प्रणाली, पार्कों आदि का निर्माण कर आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम किया जा रहा है।
यह योजना एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के लिए लागू की गई थी। केंद्र सरकार दूसरे चरण में उन शहरों को भी शामिल करने को लेकर काम कर रही है, जिनकी आबादी एक लाख से कम है।