![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_63.jpg)
RGA न्यूज़
निगोही क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव में बुधवार रात हुई घटना, गुरुवार सुबह नकब लगा देख पुलिस को दी गई सूचना
दो घरों में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह नकब लगा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।निगोही थाना क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव निवासी रोशन लाल बुधवार रात स्वजन के साथ बरामदे में सो रहे थे।
बरेली, दो घरों में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह नकब लगा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।निगोही थाना क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव निवासी रोशन लाल बुधवार रात स्वजन के साथ बरामदे में सो रहे थे। मकान के पीछे चोरों ने रात किसी समय दीवार में नकब लगा दिया। कमरे में रखी दस हजार नकदी, मंगलसूत्र , पायल , सोने के कुंडल आदि सामान चोरी कर लिया। वहीं गांव के ही रामेश्वर के मकान के पीछे की दीवार में भी बुधवार रात किसी समय नकब लगा दिया। कमरे में रखी अलमारी से चार हजार नकदी, पायल , कुंडल , गुलशन पट्टी, बिछुआ आदि सामान समेट ले गए। गुरुवार सुबह जब दोनों लोग सोकर उठे तो दीवार में नकब लगा देखा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
युवकों ने सरेराह की फायरिंग : शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम कुछ युवकों ने सरेराह फायरिंग की, जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में मिशन स्कूल तिराहे के पास बलराम चाट का ठेला लगाते हैं। शाम करीब सात बजे उनके पास दो युवक आए। उन लोगों से किसी बात को लेकर बलराम की कहासुनी होने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने उस समय तो मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद वे युवक अपने साथियों के साथ आए और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित भाग चुके थे। सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने बताया कि फायरिंग के मामले में लोगों से जानकारी के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।