रोहतास से भाग गया कोरोनावायरस ढूंढने पर नहीं मिला एक भी संक्रमित, मगर सावधान रहना जरूरी

harshita's picture

RGA न्यूज़

रोहतास में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

रोहतास जिले के लोगों के लिए गुरुवार को दिन राहत देने वाला रहा। 24 घंटे के दौरान जिले में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। तीन माह बाद यह पहला मौका है।

सासाराम:- रोहतास जिले के लोगों के लिए गुरुवार को दिन राहत देने वाला रहा। 24 घंटे के दौरान जिले में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया, जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। तीन माह बाद यह पहला मौका है, जब जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है। वहीं मरने वालों का सिलसिला भी बिगत कई दिनों से थमा हुआ है।

यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 53 रह गई है, जिसमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है, जबकि 50 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। टेस्टिंग व वैक्सीनेशन दोनों पर अधिक जोर दिया जा रहा है।

एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 17 जून को आरटीपीसीआर, एंटीजन कीट के माध्यम से 3064 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, जिसमें से किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है। एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। लगातार 18 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है। रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 166 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है।

वर्तमान में सक्रिय 53 मरीजों में तीन को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सह कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। 50 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिन पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। नए मरीजों की संख्या में जारी उतार-चढ़ाव की सिलसिला के कारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सावधान है। सैंपल संग्रहण से लेकर टीकाकरण का दायर बढ़ा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक कोविड टेस्ट व टीकाकरण हो सके। संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इसे ले स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

कोरोना मीटर :

  • नए मामले :                        00
  • एक दिन पहले मिले संक्रमित : 03
  • कुल संक्रमित             : 14094
  • बचाए गए मरीज             : 137793
  • वर्तमान संक्रमित :             53
  • कुल मौत                        : 250

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.