RGA न्यूज़
ओरिया नदी के तट पर अवस्थित भंगहा गदियानी स्कूल के पास जुटे भारतीय क्षेत्र के लोग।
सीमा विवाद का हवाला देकर तटबंध निर्माण कार्य रोकने की नेपाल पुलिस की कार्रवाई से भारतीय क्षेत्र के लोग भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक नेपाली पुलिस वहां से जा चुकी थी।
भारत- नेपाल सीमा के समीप मैनाटांड़ प्रखंड के गदियानी भंगहा गांव को नदी के कटाव से बचाने के लिए बनाए जा रहे सुरक्षा तटबंध के निर्माण कार्य को गुरुवार की दोपहर में नेपाली पुलिस(एपीएफ) ने रोक दिया। सीमा विवाद का हवाला देकर तटबंध निर्माण कार्य रोकने की नेपाल पुलिस की कार्रवाई से भारतीय क्षेत्र के लोग भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक नेपाली पुलिस वहां से जा चुकी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बेवजह नेपाल पुलिस निर्माण कार्य को रोक रही है। जबकि नेपाल पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य नो मेंस लैंड पर कराया जा रहा है।
हालांकि इस दौरान तटबंध निर्माण के लिए बालू निकासी का मामला भी सामने आया है। तटबंध के निर्माण के लिए नेपाल क्षेत्र से बालू की निकासी कराई गई है। इस आड़ में कई बालू माफिया भी नेपाल क्षेत्र में घुसकर बालू की निकासी करने लगे थे। हालांकि नेपाल पुलिस ने सीमा का हवाला देकर निर्माण कार्य अवश्य बंद कराया। लेकिन इसके जड़ में अवैध ढ़ंग से नेपाल सीमा में प्रवेश कर बालू खनन का मामला हीं है। उधर, गदियानी भंगहा वार्ड नंबर 13 के ग्रामीण नजरदिन मियां, तौकीर आलम, रईस गद्दी, नसीम अख्तर, मोहम्मद नट, खैरुल नट, जुमन आलम, आलम मियां, नजरुल मियां, जवाहिर मियां आदि ने आक्रोश जताते हुए बताया कि प्रत्येक साल बरसात के मौसम में बाढ़ एवं कटाव से परेशानी होती है। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के पहल पर तटबंध बनवाने के कार्य की स्वीकृति मिली और अब नेपाल पुलिस अड़ंगा डाल रही है।
गांव को बचाने के लिए विधायक ने की थी पहल
दरअसल, मैनाटांड़ प्रखंड के गदियानी भंगहा गांव को ओरिया नदी से खतरा है। गांव को बचाने के लिए विधायक ने पहल की। अधिकारियों से बात कर तत्काल सुरक्षा बांध के निर्माण की स्वीकृति दिलाई। फल्ड फायङ्क्षटग से यह कार्य हो रहा है। कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी बोरी में बालू भरने का कार्य चल रहा था। जत तक नेपाल पुलिस आई और निर्माण कार्य को रोकवा दी। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। फिलहाल काम को रोक दिया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी।
-- नदी में बहाव के कारण पिलर स्पष्ट नहीं दिख रहा है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल तटबंध का निर्माण कार्य बंद है। -- शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट, एसएसबी 44 बटालियन
-- भंगहा- गदियानी गांव के समीप तटबंध के निर्माण कार्य को नेपाल पुलिस की ओर से रोके जाने की सूचना मिली है। वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -कुमार राजीव रंजन, अंचलाधिकारी, मैनाटांड़