![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-17agcd41_21747999_61813.jpg)
RGA न्यूज़
खंदौली के सीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जल्द
एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र को लिया गोद कहा-जल्द दूर होगी मरीजों की परेशानी
आगरा। क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने गुरुवार को योगी सरकार की योजना के तहत खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को गोद लिया। भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया होगी
उन्होंने बताया कि सीएचसी में सोलर लाइट, आरओ वाटर सिस्टम, आक्सीजन प्लांट की सुविधा मिलेगी। केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि की कमी के लिए सीएमओ को शासन के लिए पत्र लिखने को कहा गया है। यहां एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी। सीएचसी अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया गया। डा. महेंद्र परिहार, डा. अभिषेक, डा. राजू खान, गजेंद्र चौहान, राजू परमार, मंडल अध्यक्ष चौधरी, अजब सिंह, उदयवीर सिंह चौहान, मुकेश गुप्ता, रिकू चौधरी, धर्मेंद्र शर्मा, भुवनेश शर्मा, सुनील चौहान, गौरू चौधरी, प्रधान राजकुमार जूरैल, सतीश उपाध्याय, करन दिवाकर, योगेश, ओम चौधरी मौजूद रहे। गेहूं खरीद केंद्र पर इस साल ज्यादा हुई खरीद