RGA न्यूज़
सफाईकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करें अफसर
राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य राम भरोसी लाल वाल्मीकि ने दिए अफसरों को निर्देश लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में नगर पालिका ईओ व अन्य अफसरों संग ली बैठक
हाथरस : राज्य निगरानी समिति के सदस्य राम भरोसीलाल वाल्मीकि ने गुरुवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण गंभीरता के साथ करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर आए रामभरोसी लाल वाल्मीकि ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में समाज कल्याण विभाग के अलावा हाथरस नगर पालिका एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। समाज कल्याण विभाग से आए सहायक प्रबंधक सूर्यप्रकाश से जाना कि अनुसूचित जाति के कितने लोगों को रोजगार दिलाने को ऋण की व्यवस्था कराई। इस पर सहायक प्रबंधक ने बताया कि अप्रैल और मई में कोरोना के कारण लोग ऋण पाने के लिए आवेदन नहीं दे पाए थे मगर अब फार्म आने लगे हैं। अभी तक 28 फार्म पंडित दीनदयाल स्वत: रोजगार योजना के तहत आए हैं। सभी को जल्द ऋण दिलाया जाएगा। इसके बाद नगर पालिका हाथरस के ईओ डा. विवेकानंद गंगवार से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ईओ ने बताया कि जो समस्याएं उनके पास आती हैं उनका समाधान किया जाता है। कोविड के उपकरण भी सभी सफाई कर्मियों को मुहैया कराए जा चुके हैं। बैठक में अन्य विभागों के अफसरों से भी चर्चा की। ड्राइविग लाइसेंस के लिए नहीं हों परेशान, 21 जून से बनेंगे लर्निंग