RGA न्यूज़
सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव है। अब सोने के साथ ही चांदी का रेट भी कम हुआ।
सोमवार को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।
प्रयागराज, इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट होने के बावजूद बुधवार को पीली धातु के रेट में उछाल हुआ था। हालांकि गुरुवार को सोने का दाम फिर फिसल गया। चांदी के रेट में भी गिरावट दर्ज हुई। गुरुवार को बुधवार की तुलना में सोने के दाम में पांच सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। चांदी के रेट में भी डेढ़ हजार रुपये किलो की कमी हुई।
बुधवार को सोने का रेट 49700 रुपये था
बुधवार को पीली धातु यानी सोने का दाम 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का रेट 72600 रुपये किलो था। गुरुवार को दाम क्रमश: 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 71200 रुपये किलो रहा। सोमवार को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।
जानें गत सप्ताह सोना-चांदी का क्या था रेट
अगर गत सप्ताह की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 50500 और चांदी का दाम 73000 रुपये किलो था। मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट स्थिर हो गया था। हालांकि बुधवार को सोने के रेट में दो सौ रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में डेढ़ हजार रुपये किलो की कमी दर्ज हुई थी। इससे सोने का रेट घटकर 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये किलो हो गया था। गुरुवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये, शुक्रवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 73700 रुपये किलो था।