![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज जम्मू
जम्मू-कश्मीर के अंतरनाग जिले में आतंकियों ने शीरबाग क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सोमवार शाम हुए इस हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सीआरपीएफ सूत्रों की माने तो आतंकी सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला कर हथियार लूट कर ले जाने की फिराक में थे। मगर ग्रेनेड फटने के बाद भी जवानों की बहादुरी और जवाबी कार्रवाई में वह टिक न सके और फरार हो गए। घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीँ आतंकियों की तलाश में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का सांझा अभियान शुरू कर दिया गया है।