RGAन्यूज़ उप संपादक अमरजीत सिंह
बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में अध्यक्षा डॉक्टर बीना जयसवाल संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में शोक सभा स्वर्गीय श्रीमती गंगा लहरी पत्नी श्री प्रमोद मिश्रा का देहांत 13- 6 -2021 को हो गया था उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन से जो अपूर्ण क्षति हुई एवं उनके परिवार को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें सभा मैं समिति के समस्त पदाधिकारी संरक्षक योगेश जायसवाल संरक्षक ज्ञानेश साहू मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत जौहरी एडवोकेट कोषाध्यक्ष कल्पना उपाध्याय उपस्थित रहे सभा की समाप्ति पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं प्रभु से प्रार्थना की गई कि वह उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें पुत्र अमित मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी सर्वधर्म सेवा समिति ने बताया की माता जी का दसवां संस्कार 23-6- 2021 दिन बुधवार स्थान सिटी सब्जी मंडी दसवां घर पर होगा और तेरहवीं निज निवास स्थान चौबे जी मंदिर छोटी बमनपुरी बरेली पर होगी l