कानपुर में बिजली संकट से 54 फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप, 700 करोड़ का नुकसान

harshita's picture

RGA न्यूज़

कानपुर में उद्योगों को 70 घंटे से आपूर्ति नहीं।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सचेंडी सबस्टेशन से 70 घंटे से आपूर्ति नहीं हुई है। फीडर ट्रिपिंग ट्रांसफार्मर खराब होने से फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप होने के कारण कारोबारियों को करीब 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कानपुर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सचेंडी सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में फीडर ट्रिपिंग, फाल्ट और तीन दिन से पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से 54 फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप है। बिजली की वजह से उत्पादन न होने से इस महीने उद्यमियों को 700 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इसको लेकर उद्यमियों में नाराजगी बनी है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि फीडर ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर के लिए टेस्टिंग टीम भेजी गई है।

सचेंडी सबस्टेशन ठप पड़ा

सचेंडी सबस्टेशन में लगा 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले 70 घंटों से बिजली संकट है। इससे सचेंडी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियां ठप हैं। उद्यमियों का कहना है कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता आरपी सिंह से कई बार शिकायत की गई। लखनऊ से ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, लेकिन अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। जून में कोरोना कफ्र्यू हटने के बाद लगातार फाल्ट की समस्या बनी हुई है। इसका खामियाजा उद्यमियों और दिहाड़ी मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।

कारोबारियों ने बयां की परेशानी

18 जून से 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब है, इसकी वजह से 100 से अधिक फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप है। -ऋषभ जैन, कटारिया इकोटेक

फाल्ट, फीडर ट्रिप होने व ट्रांसफार्मर खराब होने से फैक्ट्रियों उत्पादन ठप रहा, उद्यमियों को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। -ललित श्यामदासानी, हिमांगी फूड

जून में कोई दिन ऐसा नहीं गया, जब सचेंडी सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित न हुई हो। इसका सीधा असर फैक्ट्रियों पर पड़ रहा है। -ऋषी तलरेजा, अंबाजी फूड

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन बिजली संकट से निजात नहीं मिल रही है। -सुधीर गुप्ता, भगवती फूड

20 दिन में 62 बार बिजली गुल, 97 घंटे बना रहा संकट

एक से 20 जून तक सचेंडी सबस्टेशन के कैलाश फीडर से 62 बार बिजली गुल रही। 97 घंटे बिजली संकट बना रहा। एक जून को एक बार 45 मिनट बिजली गुल रही, दो जून को पांच बार, तीन जून को दो बार, चार जून को चार बार, छह जून को एक बार, सात जून को छह बार, आठ जून को एक बार, नौ जून को दो बार, 10 जून को आठ बार, 11 जून को पांच बार, 12 जून को आठ बार, 13 जून को दो बार, 14 जून को पांच बार, 15 जून को दो बार, 16 जून को तीन बार, 17 जून को चार बार,18 जून से 20 जून तक ट्रांसफार्मर खराब होने से लगातार बिजली गुल रही।

  • बारिश के कारण सचेंडी सबस्टेशन का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले खराब हुआ था। इससे कैलाश इंडस्ट्रियल फीडर जुड़ा है। किसानगर के औद्योगिक क्षेत्र में 54 फैक्ट्रियों को इससे विद्युत आपूर्ति होती है। लखनऊ से नया ट्रांसफार्मर मंगाकर लगवाया गया है। इसकी चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही है। ट्रांसफार्मर चार्ज होने के बाद सोमवार सुबह तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.