![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-csjmu_kanpur1_21758370.jpg)
RGA न्यूज़
सीएसजेएमयू के हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित 6000 से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए तीन फार्मूलों पर काम किया जाएगा। अभी तक कैंपस प्लेसमेंट को लेकर कोई खास तैयारी न होने की वजह से छात्र मायूस होते थे
कानपुर, देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) परिसर में 50 से अधिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने आने वाले हजारों छात्र अब पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां से खाली हाथ नहीं, नौकरी का आफर लेटर लेकर घर जाएंगे। छात्रों के 100 फीसद प्लेसमेंट को लेकर विवि प्रशासन ने इस सत्र से तीन फार्मूलों पर काम करने का फैसला किया है। इनमें इंडस्ट्री रिलेशंस, एल्युमिनाई रिलेशंस व डायरेक्ट प्लेसमेंट शामिल हैं। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि छात्रों को रोजगार मुहैया हो सके, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उद्यमी विवि आएंगे, करेंगे सीधा संवाद
देश-दुनिया, प्रदेश व शहर के ऐसे उद्यमी, जिन्होंने अपने कारोबार से अपनी एक अलग पहचान बनाई, वह आने वाले समय में विवि आएंगे। यहां, मौजूद छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, ट्रेङ्क्षनग समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासनिक अफसरों से वह चर्चा करेंगे। इससे विवि व उद्यमियों के बीच इंडस्ट्री रिलेशंस मजबूत होंगे।
एल्युमिनाई से संबंध करेंगे मजबूत
जिस तरह आइआइटी, आइआइएम जैसे नामचीन व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में पूर्व छात्र, कैंपस के मौजूदा छात्रों को अपनी कंपनी में काम करने का अवसर देते हैं। ठीक उसी तर्ज पर विवि के जो एल्युमिनाई अपनी कंपनी संचालित कर रहे हैं, उनसे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अफसर व शिक्षक संपर्क करेंगे और फिर उन्हें भी कैंपस बुलाकर छात्रों को नौकरी दिलवाएंगे।
डायरेक्ट प्लेसमेंट पर होगा ज्यादा फोकस
विवि की ओर से छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट कराने को लेकर डायरेक्ट प्लेसमेंट पर फोकस ज्यादा होगा। इसमें इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल की मदद भी ली जाएगी। वहां जो स्टार्टअप तैयार होंगे, उनमें भी कैंपस के छात्रों को पहली प्राथमिकता पर नौकरी के मौके मिलेंगे।
- विवि के छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद खाली हाथ घर जाने के बजाय नौकरी लेकर घर जाएं, इस मकसद के साथ अब काम करना है। विवि प्रशासन ने इसके लिए तीन फार्मूला भी तैयार किए हैं। जिनमें इंडस्ट्री रिलेशंस, एल्युमिनाई रिलेशंस व डायरेक्ट प्लेसमेंट शामिल हैं।