

RGA news
याचिका में एफआईआर निरस्त करने तथा अदालत के आदेश पर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही गई है।
Covid test Fraud in Mahakumbh सोमवार को चंदानी लैब निदेशक मंडल की ओर से दायर याचिका में कहा है कि लैब आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त है। मैक्स की ओर से लैब को जो काम दिया गया उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया गया। इसमें फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है।
कुंभ में कोरोना जांच में फर्जीवाड़े के मामले में आरोपित मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज कंपनी के बाद अब लाल चंदानी लैब ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। याचिका पर सुनवाई बुधवार को हो सकती है। लैब की ओर से दायर याचिका में एफआईआर निरस्त करने तथा अदालत के आदेश पर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही गई है। साथ ही गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने की मांग की है।
सोमवार को चंदानी लैब निदेशक मंडल की ओर से दायर याचिका में कहा है कि लैब आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त है। मैक्स की ओर से लैब को जो काम दिया गया, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया गया। इसमें किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है। लैब के अनुसार उसका अनुबंध मैक्स से है ना कि सरकार से। उनके द्वारा जो भी आरटीपीसीआर जांच की गई, उनके पास पूरा रिकॉर्ड है। कंपनी ने साफ कहा है, उनके पास कोविड टेस्ट के सारे रिकॉर्ड हैं, लिहाजा प्राथमिकी को निरस्त किया जाय।
उल्लेखनीय है पिछले सप्ताह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा नगर कोतवाली के मैक्स व लाल चंदानी कंपनी व नलवा लेब्रोट्रीज के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के साथ 420,467,468,128 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एसआइटी का भी गठन कर दिया है।
मामले की एसआइटी कर रही जांच
कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है।इसके अलावा सीडीओं के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम अलग से जांच कर रही है। दो दिन पहले ही कोरोना जांच कंपनी मैसर्स मैक्स कारपोरेट सर्विसेज नई दिल्ली व नलवा लेबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा व डा. लाल चंदानी लैब नई दिल्ली पर नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले में सीएमओ डा. शंभू कुमार झा व मेलाधिकारी डा. अर्जुन सिंह सेंगर के बयान भी दर्ज कर चुकी है। साथ ही टेंटिंग कंपनी अधिकारियों को हरिद्वार तलब भी किया गया है