आनलाइन माइंड बूस्टर क्विज में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्‍कृत किए गए प्रयागराज के मेधावी

harshita's picture

RGA न्यूज़

श्री महाप्रभु पब्लिक स्‍कूल में माइंड बूस्टर क्विज के विजेता विद्यार्थी।

श्री महाप्रभु पब्लिक स्‍कूल की प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि कुल 31 क्विज आयोजित किए गए थे। कोरोना की वजह से यह सभी क्विज ऑनलाइन मोड में हुए। प्रतिभाग करने व सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

प्रयागराज, प्रयागराज के श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक सप्ताह माइंड बूस्टर क्विज का आयोजन किया गया। आनलाइन इस क्विज में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। प्रत्‍येक कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्‍कृत भी किया गया।

श्री महाप्रभु पब्लिक स्‍कूल की प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि कुल 31 क्विज आयोजित किए गए थे। कोरोना की वजह से यह सभी क्विज ऑनलाइन मोड में हुए। प्रतिभाग करने व सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। बताया कि पूर्व में यह कार्यक्रम तीन मई को होना सुनिश्चित किया गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए उक्त तिथि पर कर्यक्रम नहीं हो सका था।

क्विज के विजेताओं के नाम

इसी क्रम में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तृप्ति कुमारी (कक्षा 1), तक्षक भदौरिया (कक्षा 2), स्वास्ति कुमारी (कक्षा 3), हिमांशी पांडेय (कक्षा 4), मोहम्मद दानिश खान (कक्षा 5), हिमांशु श्रीवास्तव (कक्षा 6), कृतिका (कक्षा 7), उत्कर्ष शुक्ला (कक्षा 8), प्राची श्रीवास्तव (कक्षा 9), अनन्या शुक्ला (कक्षा 10), वैशाली (कक्षा 11) एवं साक्षी श्रीवास्तव (कक्षा 12) को प्रमाणपत्र व 500 रुपये नकद पुरस्कार राशि दी गई।

पृथ्वी दिवस और योग दिवस पर भी क्विज आयोजित

प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह विद्यालय में इस बार भी माइंड बूस्टर क्विज विश्व पृथ्वी दिवस व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। खासकर पर्यावरण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों में अधिक रुचि ली। उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र छात्राओं के मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। इन दिनों विद्यालय में भौतिक कक्षाएं नहीं चल रही हैं फिर भी सृजनात्मकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आनलाइन चल रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.