![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
बरेली गर्मी आते ही मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है मनुष्य को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चों को तरह तरह की बीमारी लग रही है प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता मच्छरों से कई ऐसी घातक बीमारी है जिसके नाम पर डॉक्टर तरह-तरह के चेकअप करवाते हैं और इलाज करते हैं यदि इन मच्छरों का नगर निगम के द्वारा कुछ इस प्रकार कीटनाशक केमिकल का गलियों में बाजारों में केमिकल द्वारा फागिंग कराई जाए जिससे लोगों को बीमारियों का सामना ना करना पड़े जिस तरह से जितनी गर्मी पड़ती जाएगी मच्छरों का प्रकोप उतना ही ज्यादा बढ़ जाएगा इसलिए नगर निगम व प्रशासन को बरेली बरेली के आसपास के गांव क्षेत्र में RGA न्यूज़ के सर्वे मैं लोगों से जानकारी मिली उसके बाद ही अवगत कराया जा रहा है इसलिए इस समस्या का शीघ्र निदान किया जाए जिससे लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।