![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-president_21761755.jpg)
RGA न्यूज़
28 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के बाद आएंगे लखनऊ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से नई दिल्ली से कानपुर कानपुर आ रहे हैं। यहां तीन दिन के प्रवास के बाद राष्ट्रपति प्रेसीडेंशियल से 28 जून को लखनऊ आएंगे। कानपुर से लखनऊ तक रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है।
लखनऊ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 28 जून को लखनऊ आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर लखनऊ में तैयारियां तेज हो गई हैं। चारबाग स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा जाएंगे। प्रेसीडेंशियल ट्रेन के आने पर उनके स्टेशन से बाहर निकलने तक कई चक्रों की सुरक्षा होगी। इसका जायजा लखनऊ मध्य की डीसीपी डा. ख्याति गर्ग ने मंगलवार को लिया। इसके साथ ही उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था भी परखी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से नई दिल्ली से कानपुर कानपुर आ रहे हैं। यहां तीन दिन के प्रवास के बाद राष्ट्रपति प्रेसीडेंशियल से 28 जून को लखनऊ आएंगे। कानपुर से लखनऊ तक रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर प्रतिदिन इस 72 किलोमीटर लंबे रेलखंड की बारीकी से मॉनीटरिंग की जा रही है। रेलखंड की जांच के लिए विंडो ट्रेलिंग की जा रही है। रेलवे ने परिचालन से जुड़े श्रेष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है। जिससे कानपुर से लखनऊ तक प्रेसीडेंशियल ट्रेन के पहुंचने तक कोई बाधा न हो।