![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-women_problem_21762464.jpg)
RGA news
पुलिस ने धनेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर बात करते करते दोनों में बात आगे बढ़ी और युवती युवक से शादी करने के लिए रायबरेली से बाजपुर आ पहुंची। महीनों साथ गुजारे। एक दिन पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। पीडि़ता ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
: इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हो गया। युवती युवक से शादी करने के लिए रायबरेली से बाजपुर आ पहुंची। महीनों साथ गुजारे। एक दिन पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। पीडि़ता ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
उत्तर प्रदेश के राय बरेली निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन चेङ्क्षटग के जरिये ग्राम धमौर गोपाल फुलवरिया लद्दी देवरिया (उप्र) निवासी धनेश मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा के संपर्क में आई। धनेश ने खुद को बाजपुर की बहुराष्ट्रीय फैक्ट्री में बड़े पद पर होने का झांसा देते हुए प्रेम जाल फंसाने के बाद शादी करने की बात कही। ऐसे में सात सितंबर 2020 को घर में बताए बिना वह बाजपुर आ गई। धनेश उसे किराए के मकान में ले गया। आरोप है कि मांग में ङ्क्षसदूर भरकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसे कमरे में बंद कर ड्यूटी चला जाता था। विरोध पर पीटने भी लगा। शादी के लिए दबाव बनाया तो कोरोना काल का बहाना बनाकर टालता गया। इस बीच पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। भागने का प्रयास किया तो हत्या की धमकी दी। युवक को 14 जून को कमरा खाली कर कहीं चला गया। अब कॉल कर अपना इंतजाम खुद कर लेने की बात कह रहा हैै। उसने मोबाइल अब स्विच ऑफ कर दिया है। पुलिस ने धनेश मिश्रा के खिलाफ धारा 323, 343, 376, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।