

RGA news
कार करीब 200 मीटर नीचे जाकर एक पेड़ से अटक गई।
हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार चालक बीच में ही गाड़ी से छटककर दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती ताकुला क्षेत्र में हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार चालक बीच में ही गाड़ी से छटककर दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को खाई से बाहर निकाल लिया है। फिर भी परीक्षण और प्राथमिक उपचार के लिए उसे बीडी पांडे अस्पताल भिजवा दिया गया है।
पालिका पूर्व सभासद कृष्णापुर निवासी दीप नारायण बिष्ट मंगलवार को हल्द्वानी से अपनी कार संख्या यूए-04-ई-6203 से नैनीताल की ओर आ रहे थे। ताकुला के पास अचानक उनके वाहन ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गयी। गनीमत रही कि वह बीच में ही कार से छटक कर दूर जा गिरे। जबकि कार करीब 200 मीटर नीचे जाकर एक पेड़ से अटक गई। राहगीरों ने ही सड़क किनारे पैराफिट टूटा होने और खाई से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोगों
सूचना पाकर तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट, शिवराज राणा, राजकुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर कार चालक को खाई से बाहर निकाला। एसआई ने बताया कि बीच में ही छटक जाने के कारण चालक को कोई गंभीर चोटें नहीं आई, जबकि का गहरी खाई में गिरी है। फिर भी चालक को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भिजवा दिया गया है
संपति को लेकर भाइयों और पिता में विवाद, पुलिस ने की शांतिभंग में कार्रवाई
सूखाताल क्षेत्र में बिना परिजनों की अनुमति के मनमाफिक शादी करने पर पिता ने पुत्र को संपति से बेदखल कर दिया। इसी बात को लेकर बेदखल हुए पुत्र ने पिता के घर जाकर जमकर हंगामा किया। मामला हाथापाई तक पहुँचा तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक सूखाताल निवासी अक्षय भारती ने कुछ समय पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली। जिससे खिन्न होकर पिता अशोक भारती ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। मगर यह बात बेटे और बहु को नागवार गुजरी और वह विरोध करने पिता के घर पहुँच गया। जहां भाई और पिता के साथ उसकी खूब तनातनी हुई। इसी बीच बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुँच गयी। पड़ोसियों ने हंगामा होता देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पर चीता कांस्टेबल ललित कांडपाल अन्य पुलिसकर्मियो के साथ मौके पर पहुँचे और बीच बचाव किया। फिर भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस उन्हें कोतवाली ले आयी। वहाँ भी दोनों पक्ष झगड़ते रहे। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।