![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-corona_vaccine__21759118_112127810_0.jpg)
RGA न्यूज़
ताजनगरी में बीते तीन दिन से अब हर दिन एक ज्यादा कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है।
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। मंगलवार को 06 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 77 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25652 पर। मौत का आंकड़ा 451 पर पहुंच चुका है।
आगरा, आगरा के लोग इस कदर निंश्चित हो चुके हैं, जैसे कोरोना वायरस संक्रमण का खात्मा हो गया हो। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों के हवाले से यह खबर आ रही है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है। इधर अगर हम स्थानीय स्तर की ही बात करें तो बीते कुछ दिनों का ग्राफ देखेंगे तो पाएंगे अब पिछले दिन के मुकाबले अगले दिन एक नया संक्रमित बढ़ रहा है। मंगलवार को सात केस आए, सोमवार को छह और रविवार को पांच केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25652 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में कमी आई है, ये 77 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 451 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25124 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 1105345 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार तक 1100493 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.94 फीसद पर आ चुकी है
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।
02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।
03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।
04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।
05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।
06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।
07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।
08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।
09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।
10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।
11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।
12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25788, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।
13 जून, 8 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25796, 449 की मौत, 25150 लोग हुए ठीक।
14 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25802, 449 की मौत, 25187 लोग हुए ठीक।
15 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25806, 450 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।
16 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25810, 450 की मौत, 25199 लोग हुए ठीक।
17 जून, 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25810, 453 की मौत, 25205 लोग हुए ठीक।
18 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25629, 451 की मौत, 25061 लोग हुए ठीक। (रिकॉर्ड में से प्रशासन ने डुप्लीकेट एंट्री हटाई हैं)
19 जून, 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25634, 451 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।
20 जून, 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25639, 451 की मौत, 25104 लोग हुए ठीक।
21 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25645, 451 की मौत, 25109 लोग हुए ठीक।
22 जून, 7 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25652, 451 की मौत, 25124 लोग हुए ठीक।