![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-22agcd190_21764221_64123.jpg)
RGA न्यूज़
कृषि विज्ञानियों ने बताए मिट्टी जांच के फायदे
अकोला के चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज में आयोजन मातृभूमि किसान जैविक उत्पादक संगठन के कार्यक्रम में किसानों ने कराया मृदा परीक्षण
आगरा:- कोला स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में मंगलवार को मातृभूमि किसान जैविक उत्पादक संगठन द्वारा किसानों को कृषि विज्ञानियों ने मिट्टी जांच के फायदे बताए। इसमें सबसे ज्यादा जोर मृदा परीक्षण पर दिया।
विज्ञानियों ने किसानों से कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही खेतों में उर्वरक का प्रयोग करें। कृषि विज्ञानी डा. राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मिट्टी की जांच के लिए किसानों को खेत में एक ही जगह से मिट्टी न लेकर कम से कम पांच जगह से मिट्टी लेनी चाहिए। चार नमूने खेत के कोने से और पांचवां नमूना खेत के बीच में से लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मिट्टी ऐसी जगह से लें जहां गोबर व खरपतवार मौजूद न हो। किसानों को कम से कम छह इंच की गहराई से मिट्टी निकालनी चाहिए। हेमेश चाहर, राजकुमार, रोहताश सिंह, सौदान सिंह, वीरेंद्र, किशोर, प्रदीप कुमार, हेतराम, सुरेश मौजूद रहे। गांवों में जन-जागरण अभियान चलाएगा