जल है तो कल है इसलिए सहेज लो बारिश की हर बूंद 

harshita's picture

RGA न्यूज़

एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में कम से कम 25 हजार रुपये का खर्चा आता है।

अलीगढ़ जेएनएन । बचपन से सुनते आए हैं कि जल ही जीवन है। लेकिन इसे बचाने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं। हर राेज यह जीवन नालियों में बहकर दम तोड़ देता है। जीवन रूपी से इस जल को बचाना अब जरूरी हो गया है।

अलीगढ़, बचपन से सुनते आए हैं कि जल ही जीवन है। लेकिन, इसे बचाने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं। हर राेज यह जीवन नालियों में बहकर दम तोड़ देता है। जीवन रूपी से इस जल को बचाना अब जरूरी हो गया है। मानसून में बेहिसाब वर्षाजल काे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए भूगर्भ में संरक्षित कर इस दिशा में प्रयास किए जा सकते हैं। कुछ परिवार कर भी रहे हैं। मकानाें में ये सिस्टम लगाकर वर्षाजल का संचय किया जा रहा है। वहीं, पानी छोड़ चुके हैंडपंप और समबर्सिबल की बोरिंग को वाटर हार्वेस्टिंग के रूप में उपयोग कर अभिनव प्रयास किए गए हैं। विषय विशेषज्ञ भी लोगों को यही सलाह दे रहे हैं। मकानों के अलावा ये सिस्टम दुकान, कार्यालय, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी लगाया जा सकता है। खर्चा भी मुनासिब है। एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में कम से कम 25 हजार रुपये का खर्चा आता है। अगर बोरिंग हो रही है तो खर्चा आधा रह जाता है।

रेडिमेड मिलते हैं फिल्टर

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना काफी आसान है। ग्रीन एज इंफ्राटेक कंपनी के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा बताते हैं हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए मार्केट में रेडिमेड फिल्टर उपलब्ध हैं। एक फिल्टर 7500 रुपये का आता है। हम गुजरात से फिल्टर मंगाते हैं। छत के पानी बहाव एक ओर कर पाइप में यह फिल्टर फिट कर दिया जाता है। जिससे कचरा, मिट्टी अलग हो सके। नीचे फर्श पर 60 से 70 फीट बोरिंग कर एक चेंबर बना देते हैं। पाइप के जरिए वर्षाजल चेंबर से होकर बाेरिंग में चला जाता है। बोरिंग भी जमीन की पहली लेयर तक की जाती है। इसका आसान तरीका यही है कि बालू मिलने तक बोरिंग की जाए। 100 से 500 वर्गगज तक के मकान में यही फिल्टर काम करता है। एरिया बढ़ा हो तो फिल्टर बढ़ा चाहिए। शहर में करीब 40 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कंपनी द्वारा लगवाए गए हैं।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

100 वर्गगज के मकान में भी लग सकता है वाटर हार्वेस्टिंग

70 फीट तक की जाती है कि बोरिंग

7500 रुपये है फिल्टर की बाजार में कीमत

04 इंच की बोरिंग होती है छोटे एरिया में

500 वर्गगज तक के मकान में काम करता है सामान्य फिल्टर

12000 रुपये का तकरीबन खर्च है बोरिंग कराने में

5000 रुपये में तैयार होता है चेंबर

20 से 25 हजार रुपये है वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का खर्च

शहर में पेयजल आपूर्ति

13 लाख की आबादी है शहर में

225 एमएलडी पानी की है डिमांड

100 एमएलडी पानी नलकूपों से

80 एमएलडी पानी हैंडपंप व सबमर्सिबल से

140 नलकूप हैं पेयजल आपूर्ति के लिए

65 हजार घरों में है पेयजल कनेक्शन

43 हजार हैंडपंप लगे हैं शहर में

500 हैंडपंप छोड़ चुके हैं पानी

40 नलकूप अमृत योजना में बनवाए गए

19 नलकूप विद्युत कनेक्शन न होने बंद पड़े

इनका कहना है

छत का पानी सीधे बाेरिंग में जाना चाहिए। हैंडपंप और समबर्सिबल के बोरिंग में भी यह सिस्टम लगा सकते हैं। लोग खुद भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कर सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.