

RGA न्यूज़
सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है।
सोमवार को सोने की कीमत सौ रुपये घटकर 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट पांच सौ रुपये टूटकर 72 हजार रुपये किलो हो गया था। पिछले सप्ताह सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था।
प्रयागराज, सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। इस सप्ताह के पहले दिन सोना टूटने के दूसरे रोज ही फिर उछाल मार दिया। हालांकि चांदी की कीमत अब और कम हो गई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने का रेट तीन सौ रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 48500 रुपये में हो गया। चांदी का दाम सात सौ रुपये टूटकर 68500 रुपये किलो हो गया।
सोमवार को सोना 45500 रुपये और चांदी 72 हजार रुपये में थी
सोमवार को सोने की कीमत सौ रुपये घटकर 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट पांच सौ रुपये टूटकर 72 हजार रुपये किलो हो गया था। अगर पिछले सप्ताह में दोनों धातुओं की कीमतों की बात करें तो 14 जून (सोमवार) को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। 15 को (मंगलवार) को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।
18 जून को चांदी ने लगाई थी छलांग
16 जून (बुधवार) को पीली धातु का दाम 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का रेट 72600 रुपये किलो था। 17 गुरुवार को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71200 रुपये किलो थी। 18 जून (शुक्रवार) को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था और चांदी का रेट 1300 रुपये छलांग लगाकर 72500 रुपये किलो हो गया था।
10 जून को इस रेट में था सोना-चांदी
उसके पहले के सप्ताह में सात जून (सोमवार) को सोने का रेट 50500 और चांदी का दाम 73000 रुपये किलो था। आठ जून (मंगलवार) को दोनों धातुओं के रेट स्थिर हो गए थे। मगर, नौ जून (बुधवार) को सोने का रेट 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये किलो हो गया था। 10 जून (गुरुवार) को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये, 11 जून (शुक्रवार) को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 73700 रुपये किलो था।