
RGA न्यूज उत्तर प्रदेश
बरेली/आवला: जन समस्या निस्तारण एवं ग्राम स्वराज कार्य क्रम के अन्तर्गत मा.सिंचाई। मंत्री जी ने आंवला विकास खण्ड के समग्रविकास में चयनित ग्राम उसेता का भ्रमण किया, सिंचाई मंत्री जी ने मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला, आपने राष्ट्रीय स्वक्षता अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर लोगों को प्रेरित किया. गांववालों की मांग पर कन्या हाईस्कूल, एवं कक्षा आठ विद्यालय के ऊच्चीकरण कराने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर ङा.के.पी.सिंह चौहान बीजेपी मंडल स.कुलदीप सिंह. सतीश मिश्रा. ऋषि पालसिंह. सुरेश पांडे. पूर्व चेयरमैन सिरोली. जिला पंचायत सदस्य मित्रपाल सिंह. ग्राम प्रधान कुशुमलता चौहान, तथा प्र.प.श्री वीरेंद्र पालसिंह चौहान ने भी अपने विचार ब्यक्त करते हुए मा.मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।