चेतन चीता ने डेढ़ महीने बाद कोरोना से जीती जंग, नौ गोलियां लगने पर भी आतंकियों के छुड़ाए थे छक्‍के

harshita's picture

RGA न्यूज़

आतंकियों से लोहा लेने वाले चेतन चीता ने पहले की भांति ही एक और जंग को फतह कर लिया है

चेतन चीता की 14 फरवरी 2017 को कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी। आतंकियों ने उन पर कई राउंड गोलियां फायर की जिसमें उनके शरीर में नौ गोली लगी थी। हिम्मत नहीं हारते हुए चेतन चीता ने आतंकियों पर कई राउंड फायर कर मार गिराया था।

बादली (झज्जर):- शांति काल में कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता झज्‍जर के पास बाढ़सा स्थित एम्स से कोरोना मुक्‍त होकर आज अपने घर पहुंच गए हैं। वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और करीब डेढ़ महीने कोरोना से जंग लड़ वो जीत चुके हैं। कोविड से संक्रमित होने एवं ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था। 9 मई से उपचाराधीन चीतन चीता के लिए सभी ओर से दुआएं हो रही थी। दुआ रंग भी लाई और वे स्‍वस्‍थ हो गए हैं। हालांकि पोस्‍ट कोविड की स्थिति को देखते हुए अभी कुछ दिन वे एहतियात बरतेंगे। बता दें कि सीआरपीएफ का यह कमांडेट उस समय चर्चा में आया था जब 14 फरवरी 2017 को कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी।

आतंकियों ने इस दौरान उन पर कई राउंड गोलियां फायर की, जिसमें उनके शरीर में नौ गोली लगी थी। मौके पर हिम्मत नहीं हारते हुए चेतन चीता ने आतंकियों पर कई राउंड फायर किए और उन्हें मुठभेड़ में भी मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसकी वजह से उनके हाथ, पैर, कूल्हे, पेट में गोलियां लगने से काफी नुकसान हुआ था। जबकि, सिर और चेहरे पर छर्रे लगने के कारण दाई आंख को भी नुकसान हुआ। तत्कालीन समय में वह लंबे समय तक एम्स में भर्ती रहें और चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई मेहनत रंग लाई।

दुआओं का फिर दिखा असर

पहले के समय में जिस तरह से चेतन चीता ने मौत को पटखनी देते हुए मात दी थी, उसमें तत्कालीन समय में हुई दुआओं का बड़ा असर रहा। ठीक वैसा ही इस बार भी देखने को मिला। उनके गंभीर होने की बात पूरे देश में फैल गई थी। हालांकि चेतन चीता की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मगर अस्पताल प्रशासन ने बताया था कि उनकी हालत नाजुक बनी रही, अब वे ठीक है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ भी पहुंचे थे हालचाल जानने

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी चेतन चीता के हालचाल को लेकर बाढ़सा, एम्स के चिकित्सकों से डिटेल में बातचीत की थी। इसके बाद भी वे इस बारे में जानकारी लेते रहे थे। उन्होंने कहा था कि चेतन चीता नाम की तरह ही वे जांबाज और फाइटर है। पिछली बार की तरह हम सभी के बीच लौटे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.