करनाल में फर्जी आर्मी अफसर के जाल में फंसा युवक, कार बेचने के बहाने लगाया 2 लाख का चूना

harshita's picture

RGA न्यूज़

आरोपित ने आर्मी कैंटीन का कार्ड और सेना के फर्जी कागजात दिखाकर पीड़ित को झांसे में लिया।

करनाल के व्यक्ति को नकली आर्मी अफसर बनकर ठग ने चूना लगा दिया। आरोपित ने सोशल मीडिया पर कार बेचने की जानकारी साझा की। पीड़ित ने संपर्क किया। आरोपित ने अलग-अलग समय पर बहाने से दो लाख रुपये जमा करवा लिए

 करनाल। सोशल मीडिया पर बिक्री के लिए गाड़ी दर्शा कर एक व्यक्ति को करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को न गाड़ी मिली और न दी गई राशि।

करनाल के सदर बाजार वासी अश्वनी कुमार ने बताया कि उसने फेसबुक पर 16 जून को एक वैगनआर गाड़ी बिक्री के लिए देखी थी। इसमें दिए गए मोबाइल पर संपर्क किया तो आरोपित ने खुद को अरुण कुमार वासी शाकरपुर विकास मार्ग, न्यू दिल्ली वासी बताया। उसने खुद को फौजी बताते हुए कहा कि वह जसलमेर में तैनात है और अभी उसका ट्रांसफर जम्मू में हो गया है। कहा कि इसी वजह से वह गाड़ी बेचना चाहता है। आरोपित ने उसके पास आर्मी केंटिन से संबंधित कार्ड की फोटो भी दिखाई तो अन्य दस्तावेज के बारे में भी उन्हें बताया।

पांच हजार रुपये पहले करा लिए जमा

आरोपित ने पहले करीब पांच हजार रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा कराने को कहा और बताया कि आर्मी ट्रांस्पोर्ट द्वारा गाड़ी करनाल पहुंचा दी जाएगी। तब गाड़ी की कीमत 75 हजार रुपये देनी होगी। उन्होंने भरोसा किया और उक्त राशि जमा करवा दी। इसके बाद आरोपित ने कहा कि उन्होंने गाड़ी भेज दी है। इसके बाद जयकिश्न नाम के व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उनकी गाड़ी कैथल आ गई है। यहां उन्हें कुछ राशि खाते में जमा करानी होगी। इसके बाद ही गाड़ी आगे पास हो सकेगी।

धोखे से जमा कराए दो लाख रुपये

आरोपित ऐसा कहते रहे और अलग-अलग समय पर करीब दो लाख रुपये उनसे बताए गए खातों में ट्रांसफर कराते रहे। इसके बावजूद आरोपित उन्हें धमकी देने लगे कि बताई गई और भी राशि जमा नहीं कराई तो उनकी पहले जमा कराई राशि भी नहीं मिलेगी और न ही गाड़ी। वह  उनकी मंशा को भांप गया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने भी दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.