शराब की 289 दुकानों और दो मॉडल शॉप का आवंटन

Ritesh upadhyay's picture

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में शराब की दुकानों के लिए ई लॉटरी प्रक्रिया के तहत दुकानों का आवंटन किया गया। शासन की ओर से भेजे गए अपर आयुक्त राम सूरत पांडेय की देखरेख में पूरी प्रक्रिया हुई। इसमें 289 शराब की दुकानों और दो मॉडल शॉप का आवंटन किया गया। जबकि 67 दुकानों को आवंटन नहीं हो सका।

 

जिले में 253 देशी शराब की दुकानें, 59 अंग्रेजी शराब की दुकानें, 44 बीयर की दुकानें और दो मॉडल शॉप हैं। इनमें देशी शराब की 253 दुकानों में से 192 का आवंटन हुआ। जबकि अंग्रेजी शराब की 59 में से 55 ही दुकानों का आवंटन हो सका। वहीं बीयर की 44 में से 42 दुुकानों का आंवटन हो गया। कुल 67 दुकानों का आवंटन नहीं हो सका। इन पर किसी ने आवेदन नहीं किया था। जबकि कुछ जगह पर एक ही व्यक्ति को दो-दो दुकानों का आवंटन कर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुनील मिश्रा का कहना है कि 289 दुुकानों का आवंटन हुआ है। जो मॉडल शॉप भी आवंटित की गई हैं।

आवेदनकर्ता व उनके साथियों के बैठने के लिए एडीएम एफआर के कार्यालय के सामने पंडाल लगाया गया। साथ ही कलक्ट्रेट सभागार में भी आवेदनकर्ताओं के बैठने के लिए इंतजाम किया गया। साथ ही वहां पर एलसीडी लगाई गई, जिस पर ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से दुकानों की नीलामी होते दिखाई गई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.