![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-coronavirus_death_21771208.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना में अनाथ हुए बच्चाें को चिन्हित कर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाए।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डाक्टर साक्षी बैजल ने रेंज के अधिकारियों के साथ की बैठक। कोराेना में अपनों को गंवाने वाले बच्चों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा। बच्चाें को चिन्हित कर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाए।
आगरा, कोरोना में अपने अभिभावकों को गंवाने वाले बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के काम में तेजी लाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इससे कि उन्हें जरूरी प्रमाण पत्र आदि तत्काल बनाकर दिया जा सके। गुरुवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डाक्टर साक्षी बैजल ने रेंज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्हें यह निर्देश दिए।
डाक्टर बैजल ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्यु हो गई है। उन बच्चाें को चिन्हित कर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाए। वहीं जो बच्चे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते, उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएं। इन बच्चों के लिए सामाजिक संगठन, अधिकारी, चाइल्ड लाइन समेत अन्य समेत सभी संगठन संवेदनशील होकर काम करें।
समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु
-तीसरी लहर के मद्देनजर पीआईसीयू की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
-बच्चों का रूटीन टीकाकरण नियमित किया जाए।
-श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
-बीएसए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कोरोना प्रभावित लोगों द्वारा अपने बच्चों की फीस माफी के लिए दिए गए प्रार्थना पत्रों पर ध्यान दें।कोशिश करें कि उनकी फीस माफ हो सके।
-बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों की विशेष निगरानी की जाए। इससे कि वह दोबारा बाल श्रम न कर सकें