बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने पर सुरक्ष गार्ड और रेलवे कर्मचारी में कहासुनी पर गार्ड ने मारी गोली

Praveen Upadhayay's picture

 

 

RGAन्यूज़ सुमित शर्मा वरिष्ठ संवाददाता
बरेली । बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने पर गार्ड और रेलवे कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई । जिस पर बैखलाए गार्ड ने युवक के गोली मार दी । गोली की आवाज से बैंक में हड़कंप मच गया । बंदूक से निकली गोली रेलवे कर्मचारी के बाएं पैर में धंस गई । घटना के बाद बैंक में भगदड़ मच गई । आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूचना पर सीओ प्रथम यतेन्द्र सिंह नागर , शहर कोतवाल पंकज पंत समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर उसकी डबल बैरल बंदूक जब्त कर ली । घटना की जानकारी से पूरे शहर में सनसनी फैल गई । रेलवे की नॉर्थ कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर पुत्र सेवा राम रेलवे में टेलीकॉम विभाग में हेल्पर है । वह आज सुबह करीब 11:40 पर स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पत्नी प्रियंका राठौर के साथ एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने गए । बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने को लेकर उसकी बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड केशव कुमार पुत्र राम सेवक शर्मा निवासी 92 सर्वोदय नगर बदायूं रोड से कहासुनी हो गई । गार्ड ने बिना मास्क राजेश को बैंक में दाखिल होने नहीं दिया । जिसके कुछ मिनट बाद ही राजेश दोबारा मास्क लगाकर पहुंचा । दूसरी बार कुछ कहते हुए बैंक में दाखिल होते हुए गार्ड से फिर कहासुनी होने पर गार्ड ने पैर पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद बोला गार्ड सिर में मारनी थी गोली मामूली कहासुनी के बाद गार्ड पूरी तरह से अपना आपा खो बैठा था । गोली मारने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। गोली लगने के बाद नीचे फर्श पर गिरे राजेश से गार्ड ने कहा कि तेरे तो सिर में मारनी चाहिए थी गोली । गार्ड के बौखलाए रवैए को देखकर कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं था । किसी तरह से बैंक के स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए उसे रेस्ट रूम में जाने को कहा और उसकी बंदूक लेकर स्टोर में छिपा दी । हालाकि पुलिस से गार्ड बोला कि गोलो गलती से चली पूछताछ में गार्ड ने बताया कि वह स्कॉट सिक्योरिटी का गार्ड है । जिसका हेड ऑफिस गुजरात में है । सेना से रिटायर्ड केशव ने बताया कि उसकी बंदूक लोड धी । कहासुनी के दौरान गलती से उससे गोली चल गई । पुलिस ने पूछा कि ट्रिगर पर उंगली कैसे पहुंच गई तो गार्ड की बोलती बंद हो गई। गोली की आबाज सुनकर बैंक के बाहर लोगों आसपास के दुकानदार और वहां से गुजर रहे रागीरों की बैंक के सामने भीड़ लग गई । जिस वजह से कुछ देर के लिए रोड भी जाम हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाकर जाम खुलवाया ।बैंक का महिला स्टाफ सिसकियों से रोने लगा  गोली लगने से घायल राजेश के पैर से खून बहने लगा । राजेश को फर्श पर खून से लथपथ तड़पता देखकर बैंक का महिला स्टाफ डर गया और सिसकियों से रोने लगा । बैंक मैनेजर गीता भी अपनी आखों के आंसू नहीं रोक पा रही थीं । वह काफी देर तक तो कुछ समझ ही नहीं पाई कि आखिर हुआ क्या है । मैनेजर गीता ने बताया कि घटना के समय वह अपने कैबिन में दो ग्राहाकों से बातचीत कर रही थीं । पुलिस निकाल रही बैंक की सीसीटीवी फुटेज घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाल रही है । इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी कि गार्ड ने जानबूझकर गोली मारी है या फिर उससे वाकई में गलती से गोली चली है । देर दोपहर तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी रही।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.