![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-25_hathras_police_arrested_culpit_21771256.jpg)
RGA न्यूज़
वांछित चल रहे शराब माफिया पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
सादाबाद पंचायत चुनाव के दौरान बिसावर तथा मुरसान में पकड़ी गई अपमिश्रित शराब फैक्ट्री के मुख्य आरोपित शराब माफिया को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वांछित चल रहे शराब माफिया पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
हाथरस, सादाबाद पंचायत चुनाव के दौरान बिसावर तथा मुरसान में पकड़ी गई अपमिश्रित शराब फैक्ट्री के मुख्य आरोपित शराब माफिया को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वांछित चल रहे शराब माफिया पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
ऐसे पकड़ा आरोपित
कोतवाली सादाबाद पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के दौरान 31 मार्च को बिसाबर से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई थी। जिसमे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी में 450 लीटर अपमिश्रित शऱाब , शराब की बोतले, ढक्कन , नकली क्यू आर कोड़ व अन्य पैकिंग का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मेहताब सिंह, सत्यपाल सिंह निवासी बिसावर व हरीचंद निवासी नगला ढोकला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि मुख्य सरगना जयंत चौधरी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था। वहीं 16 मई को थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से 230 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 2700 खाली क्वार्टर, 04 लीटर कैरेमल, ढक्कन, नकली रैपर, नकली क्यू आर कोड़ की बरामदगी की गयी थी । यहां भी जयंत पुत्र रामबाबू निवासी बिसावर मुख्य आरोपित था।
माफिया पर घोषित किया था ईनाम
अवैध शराब का काम करने वाले तस्करों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया था। जिसके चलते आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई पूरे जिले में अब भी चल रही हैं। बिसावर व मुरसान में अवैध शराब की फैक्ट्ररी चलाने वाले मुख्य आरोपित जयंत पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा माफिया
चौकी इंचार्ज बिसावर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भदौरिया को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मुख्य आरोपित गांव में आया हुआ है। इंस्पेक्टर डी के सिसोदिया के निर्देश पर उपनिरीक्षक ने मय फोर्स के साथ दबिश देकर चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने मुख्य आरोपित को गांव में ही गली के बाहर से दबोच लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में दो मुकदमे एनडीपीएस एक्ट व दो आबकारी अधिनियम के मुकदमें चल रहे हैं।