RGA न्यूज प्रधान संपादक
बरेली: ज्ञात हो पिछले डेढ़ महीने पहले सिटी श्मशान भूमि मंदिर में जय काली नाम के व्यक्ति ने भगवान भोलेनाथ की प्राचीन मूर्ति शराब के नशे में तोड़ दी जिस पर काफी हंगामा हुआ और जय काली को पुलिस कस्टडी में दे दिया गया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की नई मूर्ति स्थापित की गई जिसमें कई हिंदू संगठन आगे आए लेकिन जब से नई मूर्ति लगी है तब से वहां पर भक्तों भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मंदिर परिसर में ताला डाल दिया गया है जबकि सावन मास के पवित्र दिन चल रहे हैं जगह-जगह मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है परंतु भगवान भोलेनाथ की जो नई मूर्ति की स्थापना हुई है उसको वहां के कर्मचारी व पदाधिकारियों ने ताला लगा दिया है हमारे पत्रकारों ने श्मशान भूमि के कर्मचारी मुन्नालाल एवं कन्हैया से ताले की वार्तालाप की तब उन्होंने 2 शब्दों कहां ट्रस्ट का आदेश है अब ताला लगेगा जब कर्मचारी कन्हैया से पूछा तो उसने जवाब दिया चाबी चौकीदार पर रहती है एक ही जगह पर कार्यरत कर्मचारियों की दो जुवानी बात बताई जा रही है मुझे डर है किसी प्रकार का बवाल ना हो जाए प्रशासन को चाहिए मंदिर परिसर पहुंचकर
भोलेनाथ के दरबार का ताला खुलवाया जाए जिससे किसी भी भक्त की पूजा-अर्चना में कोई रुकावट ना पाए। और भक्तगण भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना सफाई-सुथराई करते रहें।
बरेली सिटी श्मशानभूमि मंदिर में भक्तों की आस्था से हो रहा खिलवाड़
Aug
09
2018
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: