

RGA न्यूज़
सीसीएसयू में स्नातक के हर विषय में एक प्रश्नपत्र की परीक्षा देंगे छात्र दो जुलाई की जगह अब आठ जुलाई से शुरू होगी सीसीएसयू परीक्षा। परीक्षा समिति की आपातकालीन बैठक में निर्णय। कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम और पैटर्न में बदलाव किया गया है।
मेरठ, कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम और पैटर्न में बदलाव किया गया है। वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित स्नातक में छात्र- छात्राओं को अब एक विषय में तीन प्रश्नपत्र की जगह एक प्रश्नपत्र की परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया है। जो परीक्षा दो जुलाई से शुरू होने वाली थी, वह आठ जुलाई से शुरू होगी।
शुक्रवार को कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें परीक्षा कार्यक्रम और पैटर्न में बदलाव पर चर्चा की गई।
विवि की परीक्षा अब जल्द खत्म करने के लिए यह बदलाव किया गया है। आठ जुलाई से परीक्षा शुरू होकर 10 अगस्त से पहले खत्म कर ली जाएगी। बीए, बीएससी, बीकाम वार्षिक प्रणाली में संचालित कोर्स में छात्र एक विषय में एक प्रश्नपत्र की परीक्षा देंगे। इसमें छात्रों के पास यह विकल्प दिया जाएगा कि वह संबंधित विषय में किस कोड की परीक्षा देंगे। जैसे अगर किसी छात्र को बीए ङ्क्षहदी में तीन प्रश्नपत्र की परीक्षा देनी है तो छात्र को परीक्षा के दिन कक्ष निरीक्षक को बताना होगा कि वह किस कोड की परीक्षा देना चाहता है। इसी तरह से स्नातक के अन्य विषयों में सुविधा दी जाएगी। परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
सेमेस्टर में सभी विषयों की परीक्षा
सेमेस्टर आधारित स्नातक स्तर के कोर्स में सभी विषय के सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। हालांकि इसमें भी प्रश्नों की संख्या आधी की जाएगी। परीक्षा की अवधि सभी में डेढ़ घंटे की ही होगी।
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा यथावत
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया है। इनकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही कराई जाएगी। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा आठ जुलाई से शुरू होगी।
पीजी प्राइवेट में मौखिक परीक्षा नहीं
एमए और एमकाम प्राइवेट छात्र- छात्राओं को बड़ी राहत दी गई है। इस सत्र में इनकी मौखिक परीक्षा नहीं कराई जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक के आधार पर उन्हें मौखिक परीक्षा में भी नंबर दिए जाएंगे।
पीजी में सभी विषय की परीक्षा
पीजी यानी परास्नातक कक्षाओं एमए, एमएससी, एमकाम आदि कोर्स में सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा कराई जाएगी। इसमें प्रश्न पत्रों की संख्या नहीं घटाई गई है।
विधि की परीक्षा पर 15 जुलाई को निर्णय
एलएलबी, एलएलएम की परीक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इनकी परीक्षाओं में बदलाव किया जा रहा है। जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसके लिए 15 जुलाई को परीक्षा समिति की बैठक होगी।
ये रहे मौजूद
परीक्षा समिति की बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कमल कृष्ण, सत्य प्रकाश, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, प्रो. हरे कृष्ण, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. विजय जायसवाल, डा. अंजलि मित्तल, डा. एमके जैन, मितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।