

RGA न्यूज़
हिसार जिले में कोरोना के 74 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं और रिकवरी रेट बढक़र 97.82 प्रतिशत हो गया है।
हिसार में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 53 हजार 876 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 700 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक कुल 1102 लोगों की मौत हुई है।
हिसार, हिसार में कोरोना लगातार कम हो रहा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 10 संक्रमितों को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में 74 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं और रिकवरी रेट बढक़र 97.82 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 6 लाख 11 हजार 13 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 876 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 700 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक कुल 1102 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 775 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 729 मामले दर्ज किए गए हैं।
जिला अदालत परिसर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन
हिसार। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला अदालत परिसर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित टीकाकरण कैंप में न्यायाधीशों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 166 लोगों तथा 45 या इससेे अधिक आयु वर्ग के 57 लोगों का टीकाकरण किया गया। न्यायाधीश ने टीका लगवाने आए सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया। उन्होंने कैंप के सफल आयोजन के लिए डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।