जमुई-गिद्धौर रोड पर दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल 1.56 लाख लूट ले गए बाइक सवार अपराधी

harshita's picture

RGA न्यूज़

सीएसपी संचालक रतनपुर निवासी सीएसपी प्रदीप कुमार।

जमुई में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1.56 लाख रुपये लूट लिए। घअना जमुई गिद्धोर मुख्‍य मार्ग की है। लूटपाट की सूचना सीएसपी संचालक ने स्‍थानीय पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 गिद्धौर,जमुई। जमुई-गिद्धौर मुख्य राज मार्ग के हरनारायण-रतनपुर के मध्य पड़ने वाले बॉर्डर पर बिक्रम स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1.56 लाख रुपये की छिनतई कर ली और फरार हो गए।

दोपहर करीब एक बजे वारदात को दिया अंजाम 

घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे के आसपास की बताई जाती है। घटना के बाबत छिनतई के शिकार सीएसपी संचालक रतनपुर निवासी सीएसपी प्रदीप कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में प्रदीप ने कहा है कि शुक्रवार की दोपहर वह एसबीआइ शाखा हरणारायनपुर से 1.56 लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने बुकार गांव स्थित सीएसपी जा रहा था। इसी बीच बिक्रम स्थान के समीप मेरी बाइक को पीछे से ओवर टेक कर बंदूक के बल पर मुझे पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने रोक लिया और मेरे पास रखे रुपये से भरे बैग को छीनने का प्रयास करने लगा। बैग नहीं देने पर दोनों में से एक अपराधी ने गोली चला दी। गोली चलने से हड़बड़ाकर मैं अपनी बाइक से गिर पड़ा और इसी दरम्यान अपराधी मेरा बैग छीन कर फरार हो गए। इसके बाद इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी गई। 

पुलिस अधिकारी बोले- पूरे मामले की हो रही जांच 

इधर, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआइ मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि छिनतई की घटना बॉर्डर एरिया पर हुई है। संभवत उक्त क्षेत्र जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है, बावजूद इसके मामले की तफ्तीश जारी है। बता दें कि आए दिन जमुई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालकों के साथ लूट तथा छिनतई की वारदात लगातार घट रही है। आलम यह कि सीएसपी संचालक दहशत में हैं। अक्सर उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताते रहती है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.