ऑटो में बैठी युवती को चाकू की नोक पर बनाया बंधक, खाते में ट्रांसफर करवाए पैसे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

ऑटो में बैठी युवती को चाकू की नोक पर बनाया बंधक, खाते में ट्रांसफर करवाए पैसे

थाना एरिया में 23 जून की रात करीब आठ बजे एक युवती घर जाने के लिए कालका चौक से ऑटो में बैठी

, जीरकपुर : थाना एरिया में 23 जून की रात करीब आठ बजे एक युवती घर जाने के लिए कालका चौक से ऑटो में बैठी। लेकिन, ऑटो चालक ने युवती को घर पहुंचाने की बजाय उसे अपने दो साथियों सहित चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। उन्होंने युवती से चलते ऑटो में लूट का प्रयास किया, लेकिन उसके पास कैश न होने के कारण बदमाशों ने उसके मोबाइल फोन से उसके गूगल-पे (एप) का पासवर्ड लिया और उससे छह हजार 900 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इससे पहले की वह युवती को कोई जानी नुकसान पहुंचाते ढकौली रेलवे फाटक के पास ऑटो धीरे होने पर युवती ने उससे छलांग लगा दी। वह किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बच निकली। मामला जीरकपुर पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और 36 घंटों में लुटेरे ऑटो गैंग के सदस्यों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने से पहले चंडीगढ़ सेक्टर-20 से दोनों चाकू खरीदे थे

जीरकपुर थाने में एसपी (रुरल) रवजोत कौर ग्रेवाल ने पत्रकारों से वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि मामले को हल करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। ऑटो गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मीना (काल्पनिक नाम) जीरकपुर के जाने-माने होटल में काम करती है। 23 जून की रात आठ बजे वह ढकौली स्थित घर जाने के लिए बलटाना लाइटों पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। चंडीगढ़ की ओर से एक ऑटो आया, जिसमें ड्राइवर सहित दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे। ऑटो में बैठते ही महिला को चाकू दिखाकर बंदी बना लिया गया। महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे पैसे देने के लिए कहा गया।

चाकू देखकर युवती काफी सहम गई और इसका फायदा उठाते हुए तीनों आरोपित उसे ऑटो में इधर-उधर घुमाते रहे। युवती के पास कैश ना निकलने पर उन्होंने महिला के मोबाइल से गूगल पे के जरिए अलग-अलग खातों से छह हजार 900 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता के अनुसार तीनों आरोपित उसे जानी नुकसान पहुंचाने की बातें कर रहे थे। इसी बीच ढकौली रेलवे फाटक के पास युवती ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी और किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। घर पहुंचकर उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों दो चाकू व एक टैंपरेरी नंबर ऑटो के साथ काबू किया। आरोपितों की पहचान सुभाष भारती (20) गांव गरुड़ बागीसुर जिला बागेश्वर उत्तराखंड जो इस समय नयागांव मोहाली, प्रकाश कुमार (19) निवासी सेक्टर-20 चंडीगढ़ व मगन कुमार (22) निवासी मिश्र पट्टी जिला प्रयागराज यूपी जो इस समय खुड्डा अली शेर यूटी चंडीगढ़ में रह रहा था के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 386, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। किराए पर लिया था ऑटो

आरोपित मगन कुमार ने यह ऑटो चंडीगढ़ के किसी व्यक्ति से किराए पर लिया हुआ था। ऑटो की अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुई थी। आरोपित सुभाष भारती पर पहले भी नयागांव थाने में लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज है। वह इन दिनों जमानत पर बाहर आया हुआ है। पुलिस ने जीरकपुर ऑटो चालकों को मीटिग में बुला दिए निर्देश

सतिदर सिंह एसएसपी मोहाली के आदेशों पर एसपी रवजोत कौर ग्रेवाल ने शहर के सभी ऑटो चालकों को पत्रकार वार्ता के दौरान बुलाकर निर्देश दिए हैं कि कोई भी ऑटो टैंपरेरी नंबर पर ना चलाया जाए अगर कोई भी ऑटो टैंपरेरी नंबर चल रहा है जल्द ही उसकी रजिस्ट्रेशन करवाई जाए। इसके साथ ही सभी ऑटो चालकों का रिकार्ड मेंटेन किया जाए। यह पूरा रिकार्ड एसएसपी मोहाली के दफ्तर में ऑनलाइन किया जाएगा। ताकि पुलिस के पास हर ऑटो चालक का रिकार्ड हो।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.