लुधियाना में कोरोना के 43 नए पाजिटिव केस, सक्रिय मामले कम होकर 440 तक पहुंचे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

लुधियाना में कोरोना के 43 नए मामले मिले।

Ludhiana Covid Cases Update लुधियाना में कोरोना के मामले व संक्रमितों की मौतों का सिलसिला कम होने से सेहत विभाग व जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है। दूसरे दिन भी अस्पतालों में भर्ती जिले के रहने वाले किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई।

लुधियाना। कोरोना के मामले व संक्रमितों की मौतों का सिलसिला कम होने से सेहत विभाग व जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है। दूसरे दिन भी अस्पतालों में भर्ती जिले के रहने वाले किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। दूसरी तरफ कोरोना के 43 नए मामले मिले। इनमें से एक गर्भवती महिला, एक हेल्थ केयर वर्कर और आठ अंडर ट्रायल भी पाजिटिव मिले।

उधर एक्टिव केस भी कम होकर अब केवल 440 ही रह गए हैं। सिविल अस्पताल में 23 व निजी अस्पतालों में अब केवल 66 कोरोना संक्रमित ही भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 308 संक्रमित हैं। यहीं नहीं कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.10 फीसद तक पहुंच गई है। जिले में अब तक 86824 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 84304 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले के रहने वाले 2080 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

दीप अस्पताल में ब्लैक फंगस का नया मरीज मिला

लुधियाना। शनिवार को दीप अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला। मरीज की उम्र 53 साल बताई जा रही है। मरीज में साइनस (नाक से संबंधित) फंगस मिला है। जिले में अबतक 139 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 78 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 61 मरीज दूसरे जिलों के हैं।

--------------

यह भी पढ़ेंः मुलाजिम बोले, वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर नहीं

जासं, लुधियाना : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन ने साफ कर दिया है कि मुलाजिमों को वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर नहीं है। सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट को फिर से रिव्यू करे और 2.59 के फामरूले के साथ लागू किया जाए। इसके अलावा मेडिकल भत्ता दो हजार रुपये किया जाए। यूनियन की शुक्रवार को की गई बैठक में चेयरमैन विकास जुनेजा, वाइस चेयरमैन अमित अरोड़ा, प्रधान रंजीत सिंह, वर्किंग प्रधान संजीव भार्गव एवं महासचिव एपी मोर्य ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अमल में नहीं लाया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लाभ दे रही है, वह तसल्लीबख्श नहीं है। इससे मुलाजिमों का बड़ा नुकसान होगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.