बिजली चोरों के खिलाफ अभियान, लाइन लास वाले फीडर पर अफसरों की नजर

harshita's picture

RGA न्यूज़

बिजली प्रवर्तन दल का बिजली चोरी के खिलाफ प्रयागराज में अभियान जारी है।

मुख्य अभियंता का कहना है कि कटियामारी के चलते ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है जिससे आपूर्ति में दिक्कत होती है। लाइन बार-बार ट्रिप करती है। साथ ही अन्य भी कई तकनीकी खराबी उत्पन्न हो जाती है और इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।

प्रयागराज, बिजली चोरी रोकने के लिए एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। इसकी वजह शहर के कई फीडरों में लाइन लास की समस्या है। अफसरों ने देखा तो वे चकित रह गए। प्रवर्तन दल के साथ अभियान चालू कर शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। बिजली विभाग को इसमें सफलता भी मिली। कहीं कटियामारी पकड़ी जा रही है तो कहीं बाईपास कर बिजली चोरी हो रही थी। जिनके यहां ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

सप्ताह भर में पांच सौ से अधिक के खिलाफ एफआइआर

बिजली विभाग ने सप्ताह भर के भीतर ही पांच सौ अधिक घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। सर्वाधिक बिजली चोरी फोर्ट रोड से संबंधित इलाकों में पकड़ी गई है। इसके बाद कल्याणी देवी, गऊघाट, टैगोर टाउन, करेली, बमरौली, बेली रोड उपकेंद्र क्षेत्र में पकड़ी गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार अभियान चलेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.