व्यापारियों के लिए अच्छी खबर, प्रयागराज एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो जाएगी कारगो सेवा, कारोबार में होगा फायदा

harshita's picture

RGA न्यूज़

पहले चरण में चार-पांच कुंतल माल की ढुलाई होगी, देश के कई शहरों में बढ़ जाएगी व्यापारिक गतिविधियां

कारगो सेवा की डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने इसकी शुरूआत करने की तैयारी भी कर ली है। पिछले दिनों नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। हाल ही में वाराणसी की एक टीम ने प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा भी किया

प्रयागराज, प्रयागराज एयरपोर्ट से जल्द ही कारगो (मालवाहक विमान) सेवा होने वाली है। यहां से कारगो सेवा के लिए ब्यूरो और सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से स्वीकृति मिल चुकी है। कारगो विमानों का संचालन एयर इंडिया करेगा। इसके शुरू होने से व्यापारियों को फायदा होगा और व्यापार बढ़ेगा।

सुरक्षा ब्यूरो ने भी हरी झंडी दे दी

पहली जनवरी 2019 को वायुसेना के क्षेत्र से हटकर नया एयरपोर्ट झलवा के निकट शुरू हुआ। यहां से नियमित 11 शहरों के लिए यात्री सेवा चल रही है। आने वाले दिनों में कुछ और शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। कोरोना के चलते विमानसेवा कुछ प्रभावित हुई। इसके बावजूद यात्री खूब निकले और विमान कंपनियों की कमाई भी हुई। यात्रियों के बढऩे के साथ ही कारगो सेवा भी शुरू करने की डिमांड शुरू हो गई। कारगो सेवा की डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने इसकी शुरूआत करने की तैयारी भी कर ली है। पिछले दिनों नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। हाल ही में वाराणसी की एक टीम ने प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा भी किया। अब सुरक्षा ब्यूरो ने भी हरी झंडी दे दी है।

बनाया जाएगा एक अलग टर्मिनल

जल्द प्रयागराज एयरपोर्ट से कारगो विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इससे संगमनगरी के व्यापारी देश के विभिन्न शहरों से सामान मंगाने और भेजने में सक्षम होंगे। शुरुआत में रोजाना चार से पांच कुंतल माल की आवाजाही शुरू की जाएगी। नियमित मालवाहक विमान सेवा शुरू करने पर एक टर्मिनल भी बनाया जाएगा। टर्मिनल में सामान को रखने के लिए गोदाम, प्रवेश-निकासी व पार्किंग की व्यवस्था होगी। एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा ब्यूरो की स्वीकृति मिल गई है। जल्द एयर इंडिया की ओर से कारगो सेवा शुरू करेगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.