![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-triple_talaq_in_lucknow_21745127_848450_0.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में पति ने नोटिस के जरिए पत्नी को दिया तीन तलाक
बरेली के खन्नू मुहल्ला की रहने वाली युवती को उसके पति ने नोटिस के जरिए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति नावेद ससुर यामीन सास नजमा ननद नाजिया व ननद नाजमीन के खिलाफ किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बरेली,प्रवीण उपाध्याय:- बरेली के खन्नू मुहल्ला की रहने वाली युवती को उसके पति ने नोटिस के जरिए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति नावेद, ससुर यामीन, सास नजमा, ननद नाजिया व ननद नाजमीन के खिलाफ किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता इरम किला के खन्नू मुहल्ले की रहने वाली है। इरम ने बताया कि 17 दिसंबर 2016 को मुहल्ला सलमाहाकान खुर्जा जिला बुलंदशहर निवासी डाक्टर नावेद के साथ उनका निकाह हुआ था। निकाह में पिता ने अपने हैसियत से बढ़कर और कर्ज मे डूबकर नावेद को दान दहेज दिया। उनके मेहमानो की भी खातिरदारी मेंकोई कमी न रखी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालीजन दहेज के लिए परेशान करने लगे।
पति ने अपनी मां और बहनों के साथ मिलकर मुझे रसोईघर मे बंद कर जलाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। बावजूद रवैये में कोई सुधार न हुआ। 20 जून को आरोपित पति ने नोटिस के जरिए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने किला थाने में शिकायत की जिसके बाद आरोपित पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।