

RGA news
पीलीभीत में दो सौ रुपये के लिए सगे भाईयों ने की बुजुर्ग की हत्या
पीलीभीत में महज दो सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में सगे भाइयों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर सगे भाइयों के खिलाफ गैर मुकदमा दर्ज
बरेली, पीलीभीत में महज दो सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में सगे भाइयों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव सबलपुर में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बुद्धसेन का सुरेश और उसके भाई राकेश से दो सौ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। इसी दौरान दोनों भाइयों ने बुजुर्ग बुद्धसेन को जोर से धक्का दे दिया।इससे वह सड़क पर जा गिरे।
जब स्वजन को पता चला तो वे बुजुर्ग को सड़क से उठाकर घर लाए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। रात करीब ढाई बजे पुलिस गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के अनुसार राकेश ने दो सौ रुपये बुद्धसेन को दिए थे। इन्हीं रुपयों को वापस मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान राकेश का भाई सुरेश भी वहां पहुंच गया। दोनों ने धक्का देकर बुजुर्ग को सड़क पर गिरा दिया था। इसी से बुजुर्ग की मौत हुई। मृतक के बेटे सुनील की तहरीर पर दोनों आरोपित सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।