![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-police_pitai__21743247_0.jpg)
RGA न्यूज़
राजस्थान के भरतपुर में चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर की पिटाई।
भरतपुर के जुरहरा पुलिस थाना इलाके में दो युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर बेल्ट रस्सी और डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दोनों युवकों पर कचनेर गांव से एलइडी लाइट चोरी का आरोप लगाया गया।
जयपुर। राजस्थान में भरतपुर के जुरहरा पुलिस थाना इलाके में दो युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर बेल्ट, रस्सी और डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दोनों युवकों पर कचनेर गांव से एलइडी लाइट चोरी का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों ने पहले तो युवकों की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों से चोरी की एलइडी व अन्य सामान बरामद किया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों ने दो युवकों को जबरन गांव में बिजली के खंभे से बांध दिया। यह खंभा सीमेंट का होने से करंट नहीं आया। बांधने के बाद युवकों की काफी देर तक पिटाई की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि साकिर व बिलाल नाम के ये दोनों युवक शुक्रवार को गांव में आए और एलइडी चोरी कर के ले जा रहे थे। यह देखकर ग्रामीणों ने उन्हें रोका तो दोनों युवकों ने हवा में फायरिंग कर दी। कुछ दूर जाने के बाद एक युवक खेत में गिर गया, दूसरा उसे उठाने लगा तो ग्रामीण पीछा करते हुए पहुंच गए। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और गांव के बीच में बिजली के खंभे से बांधकर रस्सी, बेल्ट व डंडों से उनकी पिटाई की। जुरहरा पुलिस थाना अधिकारी मुकुट ने बताया कि दोनों युवक हरियाणा में नूंह जिले के पुन्हाना के रहने वाले हैं। उनसे एक एलइडी लाइट, एक देशी कट्टा, दो कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गौरतलब है कि राजस्थान के चर्चित रकबर मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित नवल किशोर शर्मा को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वे सभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। उन सभी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। पूर्व में गिरफ्तार हो चुके चार अभियुक्तों के मामले में अलवर जिला व सत्र न्यायालय में सुनवाई अंतिम चरण में है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 173/ 8 में अनुसंधान लंबित था।